14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला के मैदान में दीवार का निर्माण, विश्व भारती विश्वविद्यालय परिसर में हुआ हंगामा

West Bengal News, Visva Bharati, Vishwa Bharati University, Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में सोमवार (17 अगस्त, 2020) को विश्व भारती परिसर में हंगामा हुआ. बड़ी संख्या में यहां जुटे लोगों ने पौष मेला मैदान में चहारदीवारी के निर्माण का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय की संपत्तियों की नुकसान पहुंचाया.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में सोमवार (17 अगस्त, 2020) को विश्व भारती परिसर में हंगामा हुआ. बड़ी संख्या में यहां जुटे लोगों ने पौष मेला मैदान में चहारदीवारी के निर्माण का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय की संपत्तियों की नुकसान पहुंचाया.

सूत्रों ने बताया कि शरद ऋतु में सालाना इस मैदान में ‘पौष मेला’ आयोजित होता है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने यहां चहारदीवारी निर्माण का निर्णय लिया था, जो सोमवार सुबह शुरू हुआ.

सूत्रों ने बताया कि करीब 4,000 लोग शांति निकेतन परिसर में पहुंचे और संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया और जेसीबी की मदद से विश्वविद्यालय की एक दीवार को गिराना शुरू कर दिया.

Also Read: कोरोना वायरस से संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की मौत

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तोड़फोड़ के दौरान वहां दुबराजपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक नरेश बौरी मौजूद थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया.

विश्व भारती के एसएफआइ नेता सोमनाथ साउ ने कहा कि विद्यार्थी, आश्रम के निवासियों और अन्य पुराने विद्यार्थियों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के ‘उपासना गृह’ के सामने विश्वविद्यालय के पौष मेला मैदान में चहारदीवारी बनाकर लोगों को पहुंचने से रोकने के प्रयास के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Also Read: तृणमूल कांग्रेस के पार्षद की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत, अब चिता की राख ले जा सकेंगे परिजन

उन्होंने कहा कि आगे के कदम पर फैसला लेने के लिए वे बैठक करेंगे. इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए कुलपति विद्युत चक्रवर्ती और प्रवक्ता अनिर्बान सरकार से फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल सकी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें