13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व के तेल एवं गैस के नक्शे पर आया बंगाल, धर्मेंद्र प्रधान ने 8वां हाइड्रोकार्बन उत्पादक ‘बंगाल बेसिन’ राष्ट्र को समर्पित किया

केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस तथा स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत का आठवां हाइड्रोकार्बन प्रोड्यूसिंग बेसिन ‘बंगाल बेसिन’ को रविवार को राष्ट्र को समर्पित किया. उत्तर 24 परगना के अशोकनगर में स्थित बंगाल बेसिन को राष्ट्र को समर्पित किया गया. ओएनजीसी ने अशोकनगर-1 के बंगाल बेसिन के कुआं से तेल का उत्पादन शुरू कर दिया.

कोलकाता : केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस तथा स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत का आठवां हाइड्रोकार्बन प्रोड्यूसिंग बेसिन ‘बंगाल बेसिन’ को रविवार को राष्ट्र को समर्पित किया. उत्तर 24 परगना के अशोकनगर में स्थित बंगाल बेसिन को राष्ट्र को समर्पित किया गया. ओएनजीसी ने अशोकनगर-1 के बंगाल बेसिन के कुआं से तेल का उत्पादन शुरू कर दिया.

ओएनजीसी ने भारत की आठ प्रोड्यूसिंग बेसिन की खोज के बाद सात में उत्पादन शुरू कर दिया है, जो भारत के तेल व गैस रिजर्व के 83 फीसदी हिस्से को कवर करता है. ओएनजीसी, जो देश का सबसे बड़ा तेल व गैस उत्पादक है. वह देश के हाइड्रोकार्बन उत्पादन में 72 फीसदी योगदान करता है.

धर्मेंद्र प्रधान ने अशोकनगर बेसिन को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि यह खोज भारत की ऊर्जा सुरक्षा में भूमिका निभायेगी. प्रधानमंत्री के वर्ष 2022 तक तेल आयात को 10 फीसदी तक कम करने के आह्वान की दिशा में उठाया गया कदम है. श्री प्रधान ने ओएनजीसी को बधाई देते हुए कहा कि यह खोज भारत के वैज्ञानिकों व इंजीनियरों के सात दशकों के अथक प्रयास का नतीजा है और बंगाल के विकास की नयी आशा जगाता है.

Also Read: सबसे बड़ा राजनीतिक पलायन: एक साथ तृणमूल कांग्रेस के 34 नेताओं ने पार्टी छोड़ी

उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के आर्थिक विकास की दिशा में पेट्रोलियम एक बड़ा उत्प्रेरक है. इस विकास से स्थानीय लोग सबसे बड़े लाभार्थी होंगे. लिहाजा, वह स्थानीय लोगों से अनुरोध करते हैं कि इस दिशा में वह ओएनजीसी के साथ सहयोग करें. बंगाल बेसिन आखरिकार विश्व के तेल व गैस के नक्शे में जगह पाने को तैयार है.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ओएनजीसी को पूर्ण समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने से यह राज्य में समृद्धि लाने का नया चरण होगा. यह अवसर राष्ट्र गौरव का क्षण है. श्री प्रधान के साथ ओएनजीसी के सीएमडी शशि शंकर तथा ओएनजीसी के अन्य निदेशकों के अलावा पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस व स्टील मंत्री के पीएस डॉ अजय कुमार व अन्य मौजूद थे.

Also Read: विकास के रास्ते से भटक चुके बंगाल में परिवर्तन चाहती है जनता, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह

श्री प्रधान ने तेल का औपचारिक उत्पादन सकर रॉड पंप का स्विच ऑन करके शुरू किया. उल्लेखनीय है कि पिछले 70 वर्षों से भारत सरकार देश के विभिन्न प्रांतों में तेल की तलाश कर रही थी. साठ के दशक से ओएनजीसी ने यह तलाश शुरू की थी.

Also Read: J. P. Nadda in Bengal LIVE: पश्चिम बंगाल में नड्डा, भाजपा नेताओं के काफिले पर हमले की घटना को केंद्र ने गंभीरता से लिया है, बोले गृह मंत्री अमित शाह

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें