West Bengal News: काली पूजा तथा दीपावली के पूर्व ही प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ पूर्व बर्दवान जिला पुलिस के एसपी कामनाशीष सेन के निर्देश के बाद अवैध तथा प्रतिबंधित पटाखों को बेचने वालों के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. एक ही रात जिले के चार थाना क्षेत्रों में चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के तहत चार लोगों को जहां गिरफ्तार किया गया है, वहीं हजारों की संख्या में प्रतिबंधित पटाखों को पुलिस ने जप्त किया है.
प्रतिबंधित पटाखा कारोबारियों में दहशत
इस विशेष छापामारी अभियान के कारण अवैध तथा प्रतिबंधित पटाखों को बेचने वाले कारोबारियों में दहशत फैल गया है. जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे अभियान से एक के बाद एक कारोबारियों की गिरफ्तारी तथा जप्त हो रहे प्रतिबंधित पटाखों के कारण काली पूजा तथा दीपावली के पूर्व ही पुलिस प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ अपनी मुहिम रोकने वाली नहीं है. प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ पुलिस पूरी दम लगा दी है. ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन का कहना है कि जिले में काली पूजा तथा दीपावली आदि त्योहारों को देखते हुए किसी भी तरह प्रतिबंधित पटाखों को न बेचने दिया जाएगा न व्यवहार करने दिया जाएगा.
चार कारोबारियों को किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया की दिवाली के दौरान ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए निरंतर अभियान पुलिस चला रही है.बताया जाता है कि एक ही रात जिले के मंगलकोट, आउस ग्राम, कालना और कटवा थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तथा प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है. वहीं चार कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है. विक्रेताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
साउंड वाले पटाखे बेचने और इस्तेमाल पर बैन
बताया जाता है कि पूर्व बर्दवान जिला पुलिस द्वारा ग्रीन पटाखों को छोड़ कर अन्य साउंड वाले पटाखों के बेचने और उपयोग करने के खिलाफ यह धरपकड़ अभियान चलता रहेगा. बताया जाता है कि इससे पहले भी जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में जिला पुलिस की ओर से विशेष छापामारी अभियान चलाया गया और भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया गया था. कई कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया था. जिला पुलिस के लगातार अभियान से चोरी-छिपे प्रतिबंधित पटाखों को बेचने वालों कारोबारियों में दहशत फैल गया है. बावजूद इसके जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधित पटाखे अब भी चोरी-छिपे बेचे जा रहे हैं.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी