23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

74 घंटे बाद भी TeT उम्मीदवारों का आमरण अनशन जारी, 2017 के टेट उम्मीदवारों ने भी शुरू किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में टेट उम्मीदवारों का आमरण अनशन सोमवार से ही चल रहा है. लगभग 74 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन टेट उम्मीदवारों का अनशन जारी है. टेट उम्मीदवारों की मांग है कि उन्हें बिना इंटरव्यू के नौकरी दी जानी चाहिए और वहीं पर्षद का कहना है कि अगर नौकरी चाहिए तो इंटरव्यू देना ही होगा.

पश्चिम बंगाल में टेट (TET) उम्मीदवारों का आमरण अनशन सोमवार से ही चल रहा है. लगभग 74 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन टेट उम्मीदवारों का अनशन जारी है. टेट उम्मीदवारों की मांग है कि उन्हें बिना इंटरव्यू के नौकरी दी जानी चाहिए और वहीं पर्षद का कहना है कि अगर नौकरी चाहिए तो इंटरव्यू देना ही होगा. इन सबके बीच टेट उम्मीदवारों का अनशन जारी है. आज भी कई टेट उम्मीदवार बीमार पड़ गये है. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुकांत मजुमदार (Sukant Majumdar) भी टेट उम्मीदवारों से मिलने पहुंचे थे. वर्ष 2017 के टेट उम्मीदवारों ने भी 2014 के उम्मीदवारों के साथ आंदोलन शुरु कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे. 2014 के टेट उम्मीदवारों से बस कुछ ही दूरी पर बैठ कर 2017 के उम्मीदवारों नें आंदोलन शुरू किया है. साल्टलेक के करुणामयी में हंगामा जारी है.

Also Read: टेट उम्मीदवारों का आंदोलन जारी, ममता बनर्जी ने कहा- नियुक्ति क्यों नहीं हुई, इसका जवाब अदालत के पास
टेट अभ्यर्थियों के खिलाफ केस की त्वरित सुनवाई से हाइकोर्ट ने किया इंकार

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण करने के बावजूद नौकरी से वंचित उम्मीदवारों के आंदोलन के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट (Calcutta High Court) में याचिका दायर की है. बोर्ड ने मामले की तत्काल सुनवाई की अपील की थी, जिसे न्यायाधीश न्यायमूर्ति ललिता बनर्जी ने फिलहाल खारिज कर दिया है. जस्टिस बनर्जी ने बोर्ड की तमाम कानूनी प्रक्रियाओं के अनुरूप नये सिरे से मामला करने को कहा है. न्यायाधीश ने अहम टिप्पणी की कि इतने दिनों से आंदोलन चल रहा है, एक दिन और चलेगा तो कोई नुकसान नहीं होनेवाला है. बोर्ड का तर्क है कि टेट उम्मीदवारों के धरना प्रदर्शन से प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में कामकाज बाधित हो रहा है. कार्यालय के सामने सड़क पर टेट उम्मीदवार आंदोलन कर रहे हैं. उनके बीच से होकर कर्मचारियों को कार्यालय में दाखिल होने में दिक्कत हो रही है. कई कर्मचारी डरे हुए हैं. बोर्ड ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग भी की है. इस पर जस्टिस बनर्जी ने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं के अधीन फिर से याचिका दायर करें, लेकिन त्वरित सुनवाई की अलग से अपील ना करें. कोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें, तो प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने नये सिरे से याचिका दायर भी कर दी है.

इंटरव्यू दिये बिना नौकरी नहीं : गौतम पाल

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीपीई) के अध्यक्ष गौतम पाल ने वर्ष 2014 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण उम्मीदवारों से अपना आंदोलन समाप्त करने की अपील की. साथ ही दो टूक कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया के लिये इंटरव्यू से गुजरे बिना किसी को नौकरी नहीं मिल सकती. आंदोलन कर रहे टेट उम्मीदवारों को नसीहत देते हुए श्री पाल ने कहा कि उन्हें नियुक्ति-प्रक्रिया की बारीकियां समझनी चाहिए . योग्य उम्मीदवारों को इस वर्षांत में होनेवाली परीक्षा में बैठना चाहिए. वर्ष 2014 में टेट पास कर चुके करीब 500 उम्मीदवार सोमवार दोपहर से ही प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं. वे लोग फिर से परीक्षा नहीं देना चाहते, वहीं, प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल ने कहा कि वे लोग दो बार साक्षात्कार दे चुके हैं, फिर भी पैनल नहीं आ पाये. अब यदि वे लोग नौकरी का नियुक्ति-पत्र चाहते हैं, तो उन्हें नयी प्रक्रिया से गुजरना होगा. बोर्ड ने साक्षात्कार प्रक्रिया में भी पारदर्शिता बरतने की बात कही है.

Also Read: मोमिनपुर हिंसा मामले में एनआइए ने शुरु की जांच, डीएसपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई शुरु
भाजपा नेता सुकांत मजुमदार मिलने पहुंचे टेट उम्मीदवारों से 

टेट उम्मीदवारों के लगातार चल रहे आंदोलन के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुकांत मजूमदार उनसे मिलने पहुंचे. उनका कहना था कि मैं टेट उम्मीदवारों के साथ हूं. मैं राजनीति में आने से पहले शिक्षक भी रह चुका हूं ऐसे में टेट उम्मीदवारों की तकलीफ समझ पा रहा हूं. टेट उम्मीदवारों को नौकरी मिलनी चाहिए़.

Also Read: कोलकाता : बैंक फ्रॉड केस में आरोपी शैलेष पांडेय के आवास से मिले 8 करोड़, गहने और लैपटॉप भी जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें