26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग पर ममता बोलीं, कोविड-19 के इलाज में होगा कॉर्ड ब्लड बैंक का उपयोग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों के इलाज के लिए कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्लाज्मा बैंक के अलावा शहर में कॉर्ड ब्लड बैंक का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने घोषणा की कि कोविड-19 रोगियों और उनके परिवारों की टेली काउंसलिंग के लिए मनोविज्ञान के छात्रों की मदद ली जायेगी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों के इलाज के लिए कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्लाज्मा बैंक के अलावा शहर में कॉर्ड ब्लड बैंक का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने घोषणा की कि कोविड-19 रोगियों और उनके परिवारों की टेली काउंसलिंग के लिए मनोविज्ञान के छात्रों की मदद ली जायेगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह चेतावनी भी दी कि लोगों को केवल सरकारी अधिकृत प्रयोगशालाओं में जांच करवानी चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास ठीक हो चुके कोरोना वायरस रोगियों द्वारा दान दिये गये एंटीबॉडी एकत्र करने के लिए प्लाज्मा बैंक है. सरकार के कॉर्ड ब्लड बैंक की सुविधाओं का उपयोग कोविड​​-19 रोगियों के इलाज के लिए किया जा सकता है.’

ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार ने राज्य में एक कोविड रोगी प्रबंधन प्रणाली की स्थापना की है, जिसके तहत कोई भी गंभीर या हल्के लक्षणों वाले रोगियों के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकता है या टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 1900 से ज्यादा लोगों की अब तक इस संक्रमण की वजह से जान जा चुकी है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन बेअसर, सामने आये कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2,954 नये मामले

पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,954 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 86,854 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार की शाम से करीब 56 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मृत्यु हो गयी. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,902 हो गयी.

विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 56 मृतकों में से 27 कोलकाता के हैं. पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से 2,061 लोगों को छुट्टी मिली है. बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार से गुरुवार शाम तक राज्य में करीब 25,224 नमूनों की जांच की गयी.

Also Read: एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,954 नये मामले सामने आये, 56 लोगों ने गंवायी जान

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें