कोलकाता (आनंद सिंह) : पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि शुभेंदु के त्याग पत्र से भ्रम की स्थिति है. यह नियमानुसार नहीं है. इसलिए इसे स्वीकार नहीं किया गया है. स्पीकर ने शुभेंदु को सोमवार को पेशी के लिए बुलाया है. विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने खुद शुक्रवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार करने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
स्पीकर ने बताया कि जब तक वह संतुष्ट नहीं हो जाते कि त्यागपत्र ‘जेनुइन’ है और उसे ‘वॉलंटरिली’ (स्वेच्छा) दिया गया है, तब तक त्यागपत्र को स्वीकार नहीं करेंगे. पूरे मामले की जांच-परख करने के लिए 21 दिसंबर (सोमवार) को दोपहर दो बजे श्री अधिकारी को विधानसभा स्थित स्पीकर के चेंबर में बुलाया गया है.
अपने चेंबर में स्पीकर श्री अधिकारी से पूछताछ करेंगे और उनके इस्तीफा के सही होने और स्वेच्छा से दिये जाने की पुष्टि करेंगे, उसके बाद ही वह इस संबंध में अंतिम फैसला लेंगे. श्री बनर्जी ने बताया कि शुभेंदु अधिकारी ने जो हस्तलिखित पत्र विधानसभा के रिसीविंग सेक्शन में जमा दिया था, उसमें तारीख नहीं लिखी थी.
श्री अधिकारी ने उन्हें ई-मेल पर भी इस्तीफा भेजा था. उसमें तारीख लिखी थी. लिहाजा, भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी कि कौन-सा पत्र जेनुइन है. इसके अलावा संविधान तथा विधानसभा के नियमों के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष को यह सुनिश्चित करना होगा कि दिया गया इस्तीफा पत्र जेनुइन है और उसे स्वेच्छा से दिया गया है.
श्री अधिकारी के इस्तीफा पत्र के संबंध में वह इस बाबत निश्चित नहीं हैं. लिहाजा, उन्हें सोमवार को दोपहर दो बजे विधानसभा में उनके चेंबर में बुलाया गया है. तब तक श्री अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक बने रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्री अधिकारी सोमवार को इसके लिए विधानसभा जायेंगे.
Posted By : Mithilesh Jha