16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen Latest Update: कोलकाता में कब खुलेंगे स्कूल? ऑफलाइन क्लास और कोविड-19 फीस पर क्या कहते हैं प्रिंसिपल

School Reopen Latest Update, West Bengal News, Kolkata News, Covid-19 Fees: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण और उसकी रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन की वजह से करीब 8 महीने से स्कूल बंद हैं. बच्चे अभी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं और उन्हें अपने स्कूल के खुलने का इंतजार है. लेकिन, पश्चिम बंगाल की सरकार अब तक तय नहीं कर पायी है कि स्कूल कब से खुलेंगे. या यूं कहें कि स्कूलों में ऑफलाइन क्लास कब से शुरू होगी.

School Reopen Latest Update: कोलकाता : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण और उसकी रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन की वजह से करीब 8 महीने से स्कूल बंद हैं. बच्चे अभी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं और उन्हें अपने स्कूल के खुलने का इंतजार है. लेकिन, पश्चिम बंगाल की सरकार अब तक तय नहीं कर पायी है कि स्कूल कब से खुलेंगे. या यूं कहें कि स्कूलों में ऑफलाइन क्लास कब से शुरू होगी. स्कूल खुलने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

शहर के स्कूलों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि इस साल वे अपने प्रांगण में पढ़ाई शुरू कर सकेंगे या नहीं. या फिर उन्हें महामारी की स्थिति बेहतर होने तक ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को ही जारी रखना होगा. कोलकाता के स्कूल बीडी मेमोरियल की प्राचार्य बिजया चौधरी कहती हैं कि शिक्षा विभाग से जरूरी परामर्श मिल जाये, तो स्कूल प्रशासन कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ कक्षाएं शुरू करने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल, हम सभी सेक्शनों में अध्ययन-अध्यापन का ऑनलाइन तरीका जारी रख रहे हैं.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका स्कूल विद्यार्थियों से कोविड-19 शुल्क लेने की योजना बना रहा है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. लोयोला हाई स्कूल के प्राचार्य फादर रोडनी बोरनियो ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि कब विद्यालय विद्यार्थियों के लिए खुल सकते हैं. यह स्थिति नाजुक है. हम इस संबंध में सरकार की सिफारिशों पर पूरी तरह निर्भर रहेंगे.’

Also Read: केंद्र के नये कृषि कानून की वजह से बढ़ रही हैं आलू-प्याज की कीमतें, बोलीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

ला मार्टिनियर स्कूल्स के सचिव सुप्रियो धर कहते हैं, ‘ऑफलाइन कक्षाएं शुरू किये जाने पर अब तक कोई सूचना नहीं है. यह पूरी तरह से स्थिति के आकलन पर निर्भर है. जब जैसी जरूरत होगी, तब हम वैसा करेंगे.’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 फीस लगाने की तत्काल कोई योजना नहीं है, लेकिन जब विद्यालयों में कक्षाएं चालू होंगी, तब स्कूल प्रशासन को निश्चित ही सुरक्षा कदमों को लागू करने के लिए बहुत खर्च करना होगा.

उन्होंने कहा, ‘वह खर्च का एक बड़ा बोझ होगा, लेकिन हमें उसके वास्ते धन जुटाने के तरीके ढूढ़ने होंगे.’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विद्यालयों में कक्षाओं की बहाली के कार्यक्रमों की कोई घोषणा नहीं की है. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बंगाल में अब भी कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. मौतों का आंकड़ा भी नहीं घटा है. इसलिए सरकार फूंक-फूंककर कदम उठा रही है.

Also Read: ममता बनर्जी की TMC ने बंगाल चुनाव से पहले ओवैसी को दिया झटका, AIMIM के बड़े नेता अनवर पाशा और 17 पदाधिकारियों को तोड़ा

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें