13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yaas Cyclone Update: बंगाल के तट से 26 को टकरायेगा शक्तिशाली तूफान यास, जानें किस जिले पर पड़ेगा कैसा असर

Yaas Cyclone Update: कोलकाता : साल के दूसरे चक्रवाती तूफान (Cyclone) की जो धुंधली तस्वीर थी, वह अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तटवर्तीय क्षेत्र की तरफ ही चक्रवाती तूफान 'यास' आगे बढ़ रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि 26 मई की शाम को राज्य के तटवर्तीय क्षेत्रों में इस तूफान का लैंडफॉल होगा. लैंडफॉल करते समय इस तूफान की शक्ति भी अम्फान जितनी ही होगी.

Yaas Cyclone Update: कोलकाता : साल के दूसरे चक्रवाती तूफान (Cyclone) की जो धुंधली तस्वीर थी, वह अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तटवर्तीय क्षेत्र की तरफ ही चक्रवाती तूफान ‘यास’ आगे बढ़ रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि 26 मई की शाम को राज्य के तटवर्तीय क्षेत्रों में इस तूफान का लैंडफॉल होगा. लैंडफॉल करते समय इस तूफान की शक्ति भी अम्फान जितनी ही होगी.

मौसम विभाग ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है और यह निम्न दबाव का क्षेत्र क्रमशः अति तीव्र चक्रवाती तूफान में परिणत होने वाला है. मौसम विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 22 मई यानी शनिवार की सुबह साढ़े 8 बजे यह निम्न दबाव का क्षेत्र तैयार हुआ है. यह क्रमशः उत्तर और उत्तरपश्चिम की तरफ आगे बढ़ रहा है. रविवार को यह चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल के समुद्र तटों के और करीब आ गया.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 मई को यह चक्रवात में परिणत होगा और अगले 24 घंटे के अंदर ही अति तीव्र चक्रवात में तब्दील हो जायेगा. इसके बाद यह फिर से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. 26 मई की सुबह यह चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तटवर्तीय क्षेत्रों की तरफ बढ़ने लगेगा. इस तूफान के प्रभाव से राज्य भर में बारिश होने की संभावना है.

Also Read: यास चक्रवात से भारी बारिश का अनुमान, 24 मई की सुबह से दिखेगा असर, बंगाल और ओडिशा में लैंडफॉल तय

उत्तर बंगाल भी इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहेगा. गंगा किनारे बसे इलाकों में 25 मई से ही बारिश हो सकती है. बताया जाता है कि इसके बाद अगले 24 घंटों तक व्यापक बारिश होगी. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय से सटे इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है.

इस बीच, चक्रवाती तूफान से बचाव कार्य के लिए राज्य प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी तैयार कर रही है. उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना में चक्रवात से मुकाबले के लिए जवान पूरी तैयारी कर रहे हैं. ऐसी ही तस्वीरें पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर से भी सामने आ रही हैं.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान यश में परिणत होता है, तो पिछले ढाई सालों में यह तीसरा मौका होगा, जब बंगाल में शक्तिशाली तूफान आयेगा. वर्ष 2019 के अंत में बुलबुल, मई 2020 में अम्फान और अब यश चक्रवाती तूफान. इस तूफान के कारण समुद्र में भी चक्रवाती तरंगें उत्पन्न होंगी और इसी वजह से 23 मई से समुद्र में मछुआरों के जाने पर रोक लगा दी गयी है.

कब और कहां पड़ेगा यास का प्रभाव

जिला – तूफान का आकलन – तारीख – प्रभाव का समय (अनुमानित)

बांकुड़ा – तीव्र – 26 मई – रात 8 बजे

बीरभूम – तीव्र – 27 मई – सुबह 5 बजे

दक्षिण दिनाजपुर – मध्यम – 27 मई – रात 8 बजे

दार्जीलिंग – तीव्र – 28 मई – सुबह 11 बजे

हुगली – तीव्र – 26 मई – रात 8 बजे

हावड़ा – तीव्र – 26 मई – रात 8 बजे

झारग्राम – तीव्र – 26 मई – रात 8 बजे

कोलकाता – तीव्र – 26 मई – रात 8 बजे

मालदह – तीव्र – 27 मई – सुबह 8 बजे

मुर्शीदाबाद – तीव्र – 26 मई – रात 11 बजे

नदिया – तीव्र – 26 मई – रात 11 बजे

उत्तर 24 परगना – तीव्र – 26 मई – रात 8 बजे

पश्‍चिम मेदिनीपुर – तीव्र – 26 मई – रात 8 बजे

पश्‍चिम बर्दवान – तीव्र – 26 मई – रात 11 बजे

पूर्व बर्दवान – तीव्र – 26 मई – रात 8 बजे

पूर्व मेदिनीपुर – तीव्र – 26 मई – रात 11 बजे

पुरुलिया – तीव्र – 26 मई – रात 11 बजे

दक्षिण 24 परगना – तीव्र – 26 मई – शाम 5 बजे

उत्तर दिनाजपुर – तीव्र – 27 मई – रात 8 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें