13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मीम बनाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने मोबाइल फोन भी किया जब्त

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक मीम्स बनाने के आरोप में पुलिस ने तुहिन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है.उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.गोराचंद रोड के निवासी सागर दास ने सोमवार को तारातल्ला थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरु की थी.

West Bengal Latest News: सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) को लेकर आपत्तिजनक मीम्स बनाने के आरोप में नादिया से एक शख्स तुहिन मंडल (30) को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के एआरएस अधिकारियों व तारातल्ला थाने (Taratollah Police Station) की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर नदिया के ताहेरपुर इलाके से अभियुक्त को पकड़ा है.उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.

Also Read: West Bengal TET: हाईकोर्ट का निर्देश सीबीआई करे जांच, आखिर क्यों नष्ट की गई टेट की ओएमआर शीट
तारातल्ला थाने में दर्ज कराई गई थी शिकायत

गोराचंद रोड के निवासी सागर दास (Sagar Das Arrested) ने सोमवार को तारातल्ला थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कई यूट्यूब चैनलों का नाम लेकर शिकायत में लिखा, इन चैनलों ने वित्तीय लाभ के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विभिन्न भाषणों को आपत्तिजनक और अपमानजनक तरीके से परोसा जा रहा है. सागर दास की चार्जशीट में यह आशंका भी जताई गई है कि इस तरह के मीम्स से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक घटनाएं फैल सकती हैं.

पुलिस ने की कार्रवाई

कोलकाता पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए ‘टिकटॉक प्रचेता’, ‘टोटल फन बांग्ला’, ‘रेया प्रिया’, ‘सागरिका वर्मन व्लॉग्स’, ‘लाइफ इन दुर्गापुर’, ‘द फ्रेंड्स कैंपस’, ‘पूजा दास 98’ और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया. नदिया (Nadia District) के राणाघाट थाना (Ranaghat Police Station) क्षेत्र के ताहेरपुर में मंगलवार को कोलकाता पुलिस के एआरएस अधिकारियों व तारातल्ला थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर नदिया के ताहेरपुर इलाके से अभियुक्त को पकड़ा है.उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.अब पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है जो इस तरह के मीम्स बनाने का कार्य करते है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी .

Also Read: कोल स्मगलिंग केस में ईडी ने बंगाल एसटीएफ के ADG को भेजा समन, 28 सितंबर को ज्ञानवंत सिंह को बुलाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें