15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3.99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें

मारुति एस-प्रेसो के स्पोर्टी लुक और हाई स्टांस के चलते इसे खूब पसंद किया जाता है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आती है. रेनॉल्ट क्विड पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इस कार पर 62,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

नई दिल्ली : भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से अधिक रही है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों ने इस सेग्मेंट को काफी प्रभावित किया है, लेकिन आज भी कुछ कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. अगर आप किफायती, लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज वाली कार को तलाश कर रहे हैं, तो छोटी फैमिली के लिहाज से भी बाजार में कई ऐसी कारें, जो आपके बजट में फिट बैठ सकती है. आइए, जानते हैं इन कारों के बारे में…

मारुति एस-प्रेसो
Undefined
Photo: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3. 99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें 10

मारुति एस-प्रेसो के स्पोर्टी लुक और हाई स्टांस के चलते इसे खूब पसंद किया जाता है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आती है. कंपनी ने इस कार में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.12 किमी और सीएनजी वेरिएंट 32.73 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.

Undefined
Photo: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3. 99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें 11

इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट में पावर्ड विंडो, कीलेस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर दिया गया है.

Undefined
Photo: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3. 99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें 12

मारुति एस-प्रेसो पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इस कार पर 54,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. मारुति एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ) और वीएक्सआई प्लस (ओ) वेरिएंट्स में उपलब्ध है. सीएनजी का ऑप्शन इसमें एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट में​ मिलता है.

रेनॉल्ट क्विड
Undefined
Photo: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3. 99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें 13

रेनॉल्ट क्विड पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इस कार पर 62,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. रेनॉल्ट क्विड कार की कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है. यह कार पांच वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सल (ओ), आरएक्सटी और क्लाइंबर में आती है. यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं.

Undefined
Photo: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3. 99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें 14

रेनॉल्ट क्विड कार छह मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर शेड आइस कूल व्हाइट, मेटल मस्टर्ड, फियरी रेड, आउटबैक ब्रॉन्ज़, मूनलाइट सिल्वर, ज़ांस्कर ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ आइस कूल व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ मेटल मस्टर्ड में उपलब्ध है. क्विड कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ​दिया गया है, जो 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.

Undefined
Photo: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3. 99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें 15

रेनॉल्ट क्विड में 14-इंच ब्लैक व्हील्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) और डे/नाइट आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर) जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा इस कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एप्पल एंड्रॉइड के साथ, कीलैस एंट्री, मैनुअल एसी और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Undefined
Photo: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3. 99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें 16

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं.

Also Read: जॉब ज्वाइन करने से लेकर रिटायरमेंट तक साथ देगी TATA की ये SUV कार, 5-स्टार रेटिंग सेफ्टी, 25km रेंज मारुति ऑल्टो के-10
Undefined
Photo: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3. 99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें 17

मारुति ऑल्टो के10 पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इस कार पर 49,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. मारुति ऑल्टो के 10 की कीमत 3.99 लाख से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है. मारुति ऑल्टो के10 कार चार वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस में उपलब्ध है. सीएनजी का ऑप्शन इसके वीएक्सआई वेरिएंट में दिया गया है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं.

Also Read: लखटकिया Nano को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी TATA, जानें कब होगी लॉन्च
Undefined
Photo: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3. 99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें 18

ऑल्टो के10 न्यू मॉडल में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) दिए गए हैं। इसके सीएनजी मॉडल में भी 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Also Read: सुपरहीरो Spider Man और Thor से इंस्पायर्ड है TVS का ये स्कूटर, एडवांस्ड फीचर से लैस और माइलेज भरपूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें