Maruti Suzuki Car Prices Hike : क्या आप नए साल पर मारुति की कोई भी सस्ती कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर आप ऐसा प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहरिए. तब आप 31 दिसंबर 2023 से पहले मारुति की जो कार खरीदना चाहते हैं, उसे बुक करा लीजिए. इस डेट तक आप अपनी पसंद वाली मारुति कार बुक नहीं करते हैं, तो फिर आपको हाथ मलना पड़ेगा. अब आप पूछें कि क्यों? तो इसका जवाब यह है कि 1 जनवरी 2024 से मारुति की कारों की कीमत बढ़ जाएगी. इस बात का मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार 27 नवंबर 2023 को ऐलान कर दिया है.
मारुति सुजुकी इंडिया क्यों बढ़ाएगी कीमत
देश-दुनिया में बढ़ती महंगाई के इस दौर में वाहनों में इस्तेमाल होने वाले कल-पुर्जों और सामानों की कीमतों का हवाला देते हुए कंपनी ने कारों और अन्य वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. घरेलू वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह जनवरी 2024 में अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही है.
कितनी बढ़ेगी कीमत, पता नहीं
भारत समेत पूरी दुनिया में मारुति सुजुकी कम कीमत वाली सस्ती और छोटी कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल्स (एमयूवी) इनविक्टो तक की कारों की एक सीरीज का उत्पादन और बिक्री करती है. भारत के एक्स-शोरूम में इन कारों की कीमत कीमत 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 28.42 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह किस मॉडल की कारों पर कितनी कीमत बढ़ाएगी.
ऑडी भी बढ़ाएगी कीमत
मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि कंपनी ने महंगाई बढ़ने और वाहनों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कल-पुर्जों और अन्य सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से उसने जनवरी 2024 में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है. इतना ही नहीं मारुति सुजुकी के साथ ही जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भी कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए जनवरी 2024 से भारत में अपनी कारों की कीमतें दो फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है.
Also Read: PHOTO: माइलेज की चैंपियन है Maruti की ये एसयूवी कार, टिआगो और सी3 को दे रही टक्कर
प्रीमियम कारों की कीमत नहीं बढ़ाएगी ऑडी
ऑडी इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी और सभी मॉडल रेंज में बढ़ोतरी होगी. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लो ने कहा कि सप्लाई चेन संबंधित कच्चे माल की बढ़ती मांग और ऑपरेशनल लागत के कारण हमने ब्रांड की प्रीमियम कारों की कीमतों में बदालव नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इसके बदले हमने अपने मॉडल रेंज में मूल्य सुधार किया है. उन्होंने कहा कि कीमतों में बदलाव करने मकसद ऑडी इंडिया और हमारे डीलर भागीदारों की सतत वृद्धि सुनिश्चित करना है. हम यह तय करेंगे कि कीमतों में बढ़ोतरी का प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम पड़े. ऑडी इंडिया ने क्यू3 एसयूवी से लेकर स्पोर्ट्स कार आरएसक्यू8 तक कई कार बेचती है, जिनकी कीमत 42.77 लाख रुपये से 2.22 करोड़ रुपये के बीच है.
Also Read: Army के जवानों को मारुति ने दिया New Year का तोहफा! इस कार पर नहीं लगेगा टैक्स