17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदाणी, अंबानी नहीं… इस शख्स के पास है भारत में मौजूद सबसे महंगी कार!

देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार अदाणी, अंबानी के पास हर वो महंगी चीज मौजूद है जो एक आम आदमी की ख्वाहिश होती है बावजूद इसके अगर बात लग्जरी कार की कि जाए तो आज देश मे मौजूद सबसे महंगी कार के मालिक एक ऐसी हस्ती है जिनकी चर्चा हर जगह तो नहीं होती मगर वो 14 करोड़ की लग्जरी कार के मालिक हैं.

Bentley Mulsanne Centenary Edition Price 
Undefined
अदाणी, अंबानी नहीं... इस शख्स के पास है भारत में मौजूद सबसे महंगी कार! 6

भारत में सबसे महंगी कार बेंटले मॉलन्स सेंटेनरी एडिशन (Bentley Mulsanne Centenary Edition) है. इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है. यह दुनिया भर में केवल 100 इकाइयों में निर्मित है, और भारत में केवल एक ही इकाई है.

Bentley Mulsanne Centenary Edition Features 
Undefined
अदाणी, अंबानी नहीं... इस शख्स के पास है भारत में मौजूद सबसे महंगी कार! 7

बेंटले मॉलन्स सेंटेनरी एडिशन एक लग्जरी सेडान है जो शक्ति और आराम का एक आदर्श मिश्रण प्रदान करती है. इसमें एक 6.75-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है जो 512 हॉर्सपावर और 850 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है. यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.9 सेकंड में पकड़ सकती है. बेंटले मॉलन्स सेंटेनरी एडिशन में कई उन्नत सुविधाएं भी हैं, जिनमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक पावर-एडजस्टेबल सीट शामिल हैं. यह कार एक उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री से बनी है और इसमें एक सुरुचिपूर्ण डिजाइन है. भारत में सबसे महंगी कार होने के अलावा, बेंटले मॉलन्स सेंटेनरी एडिशन एक दुर्लभ कार भी है. दुनिया भर में केवल 100 इकाइयों में निर्मित होने के कारण, यह कार एक संग्रहणीय वस्तु है.

कौन है वी.एस. रेड्डी?
Undefined
अदाणी, अंबानी नहीं... इस शख्स के पास है भारत में मौजूद सबसे महंगी कार! 8

अब बात करते हैं इस सुपर लग्जरी कार के मालिक के बारे में, उनका नाम वी.एस. रेड्डी है और वे एक प्रमुख भारतीय न्यूट्रास्युटिकल कंपनी ब्रिटिश बायोलॉजिकल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं. देश में न्यूट्रास्यूटिकल्स के विकास और प्रचार में उनकी अग्रणी भूमिका के लिए उन्हें “भारत के प्रोटीन मैन” के रूप में भी जाना जाता है.

वी.एस. रेड्डी का व्यवसाय 
Undefined
अदाणी, अंबानी नहीं... इस शख्स के पास है भारत में मौजूद सबसे महंगी कार! 9

रेड्डी ने 1992 में मात्र 10,000. रु. की पूंजी से ब्रिटिश बायोलॉजिकल की शुरुआत की, तब से कंपनी 20 से अधिक देशों में उपस्थिति के साथ एक बहुराष्ट्रीय निगम बन गई है. ब्रिटिश बायोलॉजिकल प्रोटीन सप्लीमेंट, विटामिन, खनिज और हर्बल उपचार सहित न्यूट्रास्युटिकल उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला बनाती है. रेड्डी स्वास्थ्य और कल्याण के लिए न्यूट्रास्यूटिकल्स के उपयोग के प्रबल समर्थक हैं. उन्होंने इस विषय पर कई सम्मेलनों और सेमिनारों में बात की है, और उन्होंने न्यूट्रास्यूटिकल्स के लाभों पर कई किताबें लिखी हैं.

कई अवार्ड से सम्मानित हुए हैं वी.एस. रेड्डी
Undefined
अदाणी, अंबानी नहीं... इस शख्स के पास है भारत में मौजूद सबसे महंगी कार! 10

रेड्डी अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड और इंडियन न्यूट्रास्युटिकल एसोसिएशन से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के प्राप्तकर्ता हैं. वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं. रेड्डी एक दूरदर्शी नेता हैं जिन्होंने भारत में न्यूट्रास्युटिकल उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वह उद्यमियों के लिए एक आदर्श हैं और उन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में भावुक हैं.

Also Read: मात्र 10 लाख रुपये की ये 14 सीटर सवारी, बड़ी फैमिली के लिए बड़ा सरप्राइज, एक चलता-फिरता AC घर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें