18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रतन टाटा ने गरीबों को दिया दो सस्ती नई सीएनजी कारें!

टाटा टियागो आईसीएनजी एएमटी कुल चार वेरिएंट्स में पेश की गई है. वहीं, टिगोर आईसीएनजी एएमटी केवल टॉप-स्पेक एक्सजेडए और एक्सजेडए प्लस ट्रिम्स में उपलब्ध है. दोनों मॉडलों में टाटा की डुअल-सिलेंडर सीएनजी टैंक तकनीक मिलती है.

Tata Tigor iCNG and Tata Tiago iCNG cars: भारत के परोपकारी दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने एक बार फिर देश के गरीब आम आदमी को ध्यान में रखते हुए बाजार में दो सस्ती नई सीएनजी कारों को बाजार में उतार दिया है. टाटा मोटर्स ने टिगोर आईसीएनजी और टियागो आईसीएनजी को बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये दोनों कारें ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) से लैस हैं. आइए, इन दोनों कारों के बारे में जानते हैं.

टियागो-टिगोर आईसीएनजी की कीमतें

टाटा मोटर्स ने ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) से लैस भारत के पहले सीएनजी इंजन वाले दो मॉडल को लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी ने भारत के एक्स-शोरूम में टियागो आईसीएनजी एएमटी की कीमत 7,89,900 रुपये तय किया है, जबकि टिगोर आईसीएनजी की एक्स-शोरूम में कीमत 8,84,900 रुपये है.

टियागो-टिगोर आईसीएनजी के वेरिएंट्स

टाटा टियागो आईसीएनजी एएमटी कुल चार वेरिएंट्स में पेश की गई है, जिनमें एक्सटीए, एक्सजेडए प्लस, एक्सजेडए प्लस ड्युअल टोन और एक्सजेडए एनआरजी शामिल है. वहीं टिगोर आईसीएनजी एएमटी केवल टॉप-स्पेक एक्सजेडए और एक्सजेडए प्लस ट्रिम्स में उपलब्ध है. दोनों मॉडलों में टाटा की डुअल-सिलेंडर सीएनजी टैंक तकनीक मिलती है. बूट स्पेस को घेरने वाले एक बड़े सीएनजी सिलेंडर के बजाय इन दोनों कारों में दो छोटे-छोटे सिलेंडर दिए गए हैं, जो सामान एरिया में नीचे फिट होते हैं.

Also Read: रतन टाटा ने ‘पंच’ की शुरू की ‘पंचायत’, गरीबों के घर पहुंचने लगी ईवी कार

टियागो-टिगोर आईसीएनजी का इंजन

टियागो-टिगोर आईसीएनजी कारों में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो सीएनजी मोड में 6,000 आरपीएम पर 72 बीएचपी पावर और 3,500 आरपीएम पर 95 एनएम टॉक जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन अब स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 5-स्पीड एएमटी के साथ उपलब्ध है.

Also Read: रतन टाटा के इस आविष्कार को 6 लाख परिवारों ने अपना बनाया! जानें क्या है खासियत

टियागो-टिगोर आईसीएनजी के कलर

टाटा मोटर्स ने इन दोनों कारों के लिए तीन नए ऑप्शन भी पेश किए हैं. टियागो आईसीएनजी पर नया टॉरनेडो ब्लू शेड दिया गया है, जबकि टियागो एनआरजी पर ग्रासलैंड बेज एक नया कलर ऑप्शन दिया गया है. वहीं, टिगोर पर मेट्योर ब्रॉन्ज शेड दिया गया है.

Also Read: रतन टाटा ने जब 69 साल की उम्र में 2000km की स्पीड से उड़ाया F-16 फाइटर प्लेन!

टाटा टिगोर आईसीएनजी एएमटी में वेरिएंटवाइज कीमतें

  • एक्सटीए : 7,89,900 रुपये

  • एक्सजेडए प्लस : 8,79,900 रुपये

  • एक्सजेडए प्लस डीटी : 8,89,900 रुपये

  • एक्सजेडए एनआरजी : 8,79,900 रुपये

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को फिर दिया नए साल का तोहफा, सबसे सस्ती ईवी कार

टाटा टिगोर आईसीएनली एमएमटी वेरिएंटवाइज कीमतें

  • एक्सजेडए : 8,84,900 रुपये

  • एक्सजेडए प्लस : 9,54,900 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें