Loading election data...

सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के विलय को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह विलय 1 अप्रैल, 2020 से प्रभाव में आ जायेगा.

By Shaurya Punj | March 12, 2020 11:25 PM

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह विलय 1 अप्रैल, 2020 से प्रभाव में आ जायेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का काम जारी है.

इस निर्णय के तहत यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ काॅमर्स का विलय पंजाब नेशनल बैंक में, सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में, इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में और आंध्र बैंक तथा कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में करने का प्रस्ताव है. इस विलय के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के सात बड़े बैंक तथा पांच छोटे बैंक होंगे. वर्ष 2017 में देश में सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंक थे.

Next Article

Exit mobile version