11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा जुलाई में, मूल्यांकन फॉर्मेट की घोषणा 18 को

पश्चिम बंगाल में 10वीं व 12वीं बोर्ड के नतीजे जुलाई में जारी हो जायेंगे. ममता बनर्जी ने की घोषणा.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जुलाई में जारी कर दिये जायेंगे. गुरुवार को नबान्न से प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा यह घोषणा की. ममता ने कहा कि जुलाई में ही माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के नतीजे घोषित किये जायेंगे.

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा तो रद्द कर दी गयी, लेकिन छात्रों का मूल्यांकन किस आधार पर होगा, किस फॉरमेट से छात्रों का मूल्यांकन किया जायेगा, इसकी घोषणा शुक्रवार को राज्य के शिक्षा मंत्री करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मूल्यांकन की पद्धति तय की जायेगी.

इसकी आधिकारिक घोषणा विकास भवन से शुक्रवार को की जायेगी. उल्लेखनीय है कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को रद्द करने के बाद छात्रों के परीक्षा नतीजों को लेकर शिक्षा जगत में छात्रों की उच्च शिक्षा को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

Also Read: बंगाल में 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा कब? आज रिपोर्ट सौंपेगा एक्सपर्ट पैनल

अनुमान लगाया जा रहा है कि माध्यमिक में 10 अंकों के मौखिक टेस्ट व नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जायेगा, क्योंकि और कोई पढ़ाई या टेस्ट कोरोना महामारी के दौर में हुआ ही नहीं है.

वहीं, उच्च माध्यमिक परीक्षा में 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के अंक व 12वीं के इंटर्नल मार्क्स जोड़े जायेंगे. इंटरनल में लैब बेस्ड विषयों के लिए 30 अंक व नॉन लैब बेस्ड अंकों के लिए 20 अंक छात्रों को दिये गये थे.

अंकों को लेकर असमंजस की स्थिति में शिक्षक और छात्र

शिक्षकों का अनुमान है कि इन अंकों को दुगुना करके व 11वीं के वार्षिक परीक्षा के अंकों के आधार पर कोई फॉर्मूला निकाला जायेगा. हालांकि, इस फॉर्मेट से न तो छात्र और न ही शिक्षक संतुष्ट हैं. इसकी अंतिम घोषणा शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से किये जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

Also Read: बोले शिक्षा मंत्री- बंगाल में कोरोना नियंत्रित होने के बाद होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें