Class 10th Result 2021, Odisha Board: आज शाम चार बजे आ रहा है 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, यहां चेक करें परिणाम

BSE Odisha Class 10 Result 2021, Odisha Board: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज आ रहा है. बोर्ड (Odisha Board) 10वीं के परिणाम आज शाम 4 बजे तक कर सकता है. 10वीं के सभी पंजीकृत छात्र आज शाम से बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in या bseodisha.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://odisha.indiaresults.com/bse-orissa/default.aspx पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 8:07 AM
an image
  • ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

  • आज शाम 4 बजे आएगा परिणाम

  • कोरोना के कारण रद्द हो गयी थी परीक्षा

BSE Odisha Class 10 Result 2021: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज आ रहा है. बोर्ड (Odisha Board) 10वीं के परिणाम आज शाम 4 बजे तक कर सकता है. 10वीं के सभी पंजीकृत छात्र आज शाम से बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in या bseodisha.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://odisha.indiaresults.com/bse-orissa/default.aspx पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ओडिशा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के साथ साथ ओडिशा स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट और मध्यमा एग्जाम 2021 परीक्षा के भी परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे. इसको लेकर ओडिशा के बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने एक ऑफिशियल नोटिसफिकेशन पहले ही जारी कर दिया है. स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट और मध्यमा एग्जान का रिजल्ट आज दोपहर परीक्षा समिति के सामने रखा जाएगा. समिति के अनुमोदित के बाद तीनों परीक्षाओं का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा.

कैसे करें चेक रिजल्टः 10 वीं कक्षा के छात्र ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in जाकर सीधे परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा का परिणाम 4 बजे निकल जाएगा और छात्र इसे शाम 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

एसएमएस से देखें रिजल्टः आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा जो छात्र मोबाइल में परिणाम देखना चाहते हैं, वो अपना रिजल्ट मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए परिक्षार्थियों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर OR01 |रोल नंबर| लिखना होगा, और इसे 567-6750 नंबर पर एसएमएस करना होगा.

Also Read: CBSE Board Result 2021: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर सीबीएसई ने दी ये सुविधा, समस्या का तुरंत होगा समाधान

गौरतलब है कि कोरोना के कारण इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद रिजल्ट के लिए मूल्यांकन की वैकल्पिक पद्धति जारी की गई. बता दें, छात्रों का रिजल्ट 9वीं और 10वीं की परीक्षाओं के आधार पर किया गया है.

Also Read: Covid Varient: डेल्टा प्लस वेरिएंट से देश में तीसरी लहर का खतरा, जानिए कोरोना के 5 वेरिएंट जो हैं सबसे ज्यादा संक्रामक

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version