BIT Mesra Ranchi Admission 2020: बीआइटी मेसरा में 12वीं पास विद्यार्थी ले सकते हैं नामांकन
बीआइटी मेसरा में अब पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (10 सेेमेस्टर) में नामांकन प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इनमें केमिस्ट्री, फूड टेक्नोलॉजी, मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग तथा फिजिक्स विषय शामिल हैं. फूल टाइम एमएससी प्रोग्राम मेसरा कैंपस में चलेगा. संस्थान द्वारा सत्र 2020-21 में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गये हैं. अॉनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त है.
12वीं के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. सीबीएसई, आईसीएसई, और राज्य बोर्ड की बारहवीं का परिणाम घोषित हो चुके है. जिन्होंने ने भी बारहवीं की परीक्षा पास की है उनके सामने सबसे पहले यही सवाल है कि अब क्या करें. दरअसल, यही समय होता है, जब वह वास्तव में अपने कॅरियर की नींव रखते हैं. इस दौरान वह सबसे ज्यादा दुविधा में होते हैं. जहां कुछ छात्र 12वीं के बाद ग्रेजुएशन और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ छात्र चाहते हैं कि उन्हें जल्दी से जल्दी जॉब मिले। इसके लिए वह कुछ कोर्स का सहारा ले सकते हैं.
संस्थान में केमिस्ट्री, फूड टेक्नोलॉजी, फिजिक्स, मैथेमेटिक्स व कंप्यूटिंग विषय में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू
रांची : बीआइटी मेसरा में अब पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (10 सेेमेस्टर) में नामांकन प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इनमें केमिस्ट्री, फूड टेक्नोलॉजी, मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग तथा फिजिक्स विषय शामिल हैं. फूल टाइम एमएससी प्रोग्राम मेसरा कैंपस में चलेगा. संस्थान द्वारा सत्र 2020-21 में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गये हैं. अॉनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त है.
संस्थान में केमिस्ट्री में 30, फूड टेक्नोलॉजी में 30, मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग में 30 सीट व फिजिक्स में 30 सीट रखे गये हैं. इन कोर्स में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं.सामान्य विद्यार्थी के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अौर एससी/एसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक निर्धारित है. सामान्य विद्यार्थी के लिए जन्मतिथि एक अक्तूबर 1995 से अधिक अौर एससी/एसटी के लिए जन्म तिथि एक अक्तूबर 1990 से अधिक न हो.
जन्मतिथि की गणना 10वीं परीक्षा के सर्टिफिकेट के आधार पर की जायेगी. इस कोर्स में पहले व दूसरे सेमेस्टर में 67000-67000 रुपये, तीसरे व चौथे में 77500-77500 रुपये, पांचवें व छठे में 86000-86000 रुपये, नौवें व 10वें सेमेस्टर में 104500-104500 रुपये लगेंगे. इनमें ट्यूशन फी, डेवलपमेंट फी, इंस्टीट्यूट एग्जाम फी सहित हॉस्टल रेंट, इलेक्ट्रिसिटी व ट्रांसपोर्ट फी शामिल है.
नामांकन के समय 15 हजार रुपये एक समय के लिए लगेंगे, जबकि 10 हजार रुपये कॉशन मनी के रूप में जमा होंगे. कॉशन मनी रिफेंडेबल होंगे. मेस चार्ज ढाई से तीन हजार रुपये प्रतिमाह लगेंगे. सभी प्रकार के ऑनलाइन भुगतान आइसीआइसीआइ पेमेंट गेटवे के तहत डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से होंगे. संस्थान द्वारा चयनित विद्यार्थियों की पहली सूची सात अगस्त को जारी की जायेगी. कक्षा सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते से शुरू होने की संभावना है.