13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में शामिल होने का सुनहरा मौका, टेक्नीशियन समेत 1901 पदों पर निकली वैकेंसी

डीआरडीओ (DRDO) साइंस ग्रेजुएट, डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर दसवीं पास तक के अभ्यर्थियों के लिए डीआरडीओ एंट्री टेस्ट : सीईपीटीएएम -10/ डीआरटीसी के माध्यम से बेहतरीन अवसर लेकर आया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी. जानें पद, रिक्तियों एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...

DRDO Recruitment 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) का सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (सीईपीटीएएम) के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (एसटीए-बी) एवं टेक्नीशियन-ए के 1,901 पदों पर जॉब पाने का बेहतरीन मौका दे रहा है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी. आप अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए 23 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वोवसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं.

जानें पदों के बारे में

  • DRDO एंट्री टेस्ट: सीईपीटीएएम -10/ डीआरटीसी के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (एसटीए-बी) के 1075 एवं टेक्नीशियन -ए (टेक-ए) के 826 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.

  • वेतनमान: सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 (35400-112400) एवं टेक्नीशियन -ए के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-2 (19900-63200) के अनुसार सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स और सरकार की ओर तय अन्य भत्ते देय होंगे.

Also Read: GATE-2023 बनाएं उच्च शिक्षा व जॉब की राह, जानें इस परीक्षा से जुड़ी अहम बातें

आपके लिए है ये जॉब

एसटीए-बी के पदों के लिए साइंस में बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. टेक्नीशियन-ए के पदों पर आवेदन के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से दसवीं पास, आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए. पद के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी के पदों के लिए टियर-I(सीबीटी)- स्क्रीनिंग टेस्ट, टियर-II(सीबीटी)- सलेक्शन टेस्ट के तहत चयन किया जायेगा.

  • टेक्नीशियन-ए के लिए टियर-I(सीबीटी)- सलेक्शन टेस्ट, टियर-II-ट्रेड/स्किल टेस्ट लिया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

  • उपरोक्त पदों के लिए डीआरडीओ की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी.

  • अंतिम तिथि : 23 सितंबर, 2022.

  • अधिक जानकारी के लिए देखें: https://www.drdo.gov.in/sites/default/files/ceptm-advertisement-category-documents/CurtainRaiser25082022.pdf

  • कुल पद 1901

  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (एसटीए-बी) 1075

  • टेक्नीशियन -ए (टेक-ए) 826

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें