Loading election data...

7th Pay Commission: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में जॉब का मौका, ऐसे करें अप्लाई

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने अपने हैदराबाद स्थित संस्थान के लिए खाली पड़े कई पदों में नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली है जिनके लिए आवेदन मांगे गये हैं. इसमें नौकरी करने की सबसे खास बात यह है कि जिन कैंडिडेट्स का यहां पर सिलेक्शन होगा, उन्हें 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) कि सिफारिशों को मुताबिक शानदार सैलरी पैकेज मिलेगा. सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. यह वैकेंसी TIFR ने निकाली हैं. संस्थान की वेबसाइट www.tifrh.res.in से वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी आवेदनकर्ता प्राप्त कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 7:46 AM

हर स्टूडेंट का सपना होता है कि वो देश के बेस्ट इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले, और अगर ऐसे जगह में काम करने का मौका मिले जहां देश के बेस्ट स्टूडेंट आते हैं तो इस नौकरी से बेहतर और क्या हो सकता है. जहां सैलरी अच्छी के साथ-साथ सम्मान और काम करने के लिए बेहतर माहौल मिलता है. एक ऐसा ही संस्थान आपको ऐसी नौकरी के लिए मौका दे रहा है,

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने अपने हैदराबाद स्थित संस्थान के लिए खाली पड़े कई पदों में नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली है जिनके लिए आवेदन मांगे गये हैं. इसमें नौकरी करने की सबसे खास बात यह है कि जिन कैंडिडेट्स का यहां पर सिलेक्शन होगा, उन्हें 7वें वेतन आयोग कि सिफारिशों को मुताबिक शानदार सैलरी पैकेज मिलेगा. सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. संस्थान की वेबसाइट www.tifrh.res.in से वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी आवेदनकर्ता प्राप्त कर सकते हैं.

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) मुम्बई के कोलाबा में समुद्र के किनारे स्थित है. यहां नेचर साइंस, गणित और कम्प्यूटर विज्ञान में रिसर्च कार्य किया जा रहा है. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च हायर एजुकेशन के लिए देश के बेहतरीन संस्थानों में से एक हैं.

इन पदो के लिए संस्थान ने मांगे हैं आवदेन

साइंटिफिक ऑफिसर (C):

साइटिफिक ऑफिसर के एक पोस्ट के लिए आवेदन मांग गये हैं.

वेतन: पे लेवल 10, पे स्टेज 1 के तहत 87,525 रुपये/मासिक दी जाएगी.

उम्र सीमा: कैंडिडेट की उम्र 31 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इंजीनियर (C):

इंजीनियर के एक पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गये हैं,

वेतन: पे लेवल 10, पे स्टेज 1 के तहत 87,525 रुपये/मासिक दी जाएगी.

उम्र सीमा: कैंडिडेट की उम्र 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

साइंटिफिक असिस्टेंट (बी):

साइंटिफिक असिस्टेंट की एक पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

वेतन: पे लेवल 6, पे स्टेज 1 के तहत 54,126 रुपये/मासिक दी जाएगी.

उम्र सीमा: कैंडिडेट की उम्र 31 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ऑफिसर (बी)

प्रोजेक्टज साइंटिस्ट ऑफिसर के दो पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है.

वेतन: 61,500 रुपये/मासिक

उम्र सीमा: कैंडिडेट की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन की करने की अंतिम तारीख: 29 जुलाई है. इसके आलावा संस्थान ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, क्लर्क समेत कई और पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version