7th Pay Commission: यहां करें नौकरी, पाएं 2 लाख से ज्यादा सैलरी

7th Pay Commission: यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गोवा (IIT Goa) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं जिसके लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.

By Amitabh Kumar | May 26, 2020 8:17 AM

यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गोवा (IIT Goa) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं जिसके लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. यहां खास बात यह है कि सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकाली गईं हैं. आईआईटी गोवा ने एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैंडिडेट से मांगे हैं. आप भी जानें आवेदन करने का पूरा तरीका…

आवेदन करने की अंतिम तारीख

कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट www.iitgoa.ac.in के जरिए इस वैकेंसी पर ऑनलाइन आवेदन करने का काम कर सकते हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2020 है.

वैकेंसी डिटेल जानें

रजिस्ट्राट – एक

जूनियर अधीक्षक – दो

जूनियर सहायक – छह

अधीक्षक इंजीनियर – एक

तकनीकी अधीक्षक – एक

Also Read: डोकलाम के बाद भारत और चीन की सेनाओं के बीच हो सकती है सबसे बड़ी सैन्य तनातनी, भारतीय सेना ज्यादा बेहतर स्थिति में
पे-स्केल की बात भी आपको बता दें

रजिस्ट्रार – लेवल 14 (144200-218200)

जूनियर अधीक्षक – लेवल 6 (35400 – 112400)

जूनियर सहायक – लेवल 3 (21700 – 69100)

अधीक्षक इंजीनियर – लेवल 12 (78800-209200)

तकनीकी अधीक्षक – लेवल 6 (35400 – 112400)

योग्यता की बात भी कर लें

रजिस्ट्रार के लिए पोस्ट ग्रेजुएट

जूनियर अधीक्षक के लिए ग्रेजुएट

जूनियर सहायक के लिए ग्रेजुएट

अधीक्षक इंजीनियर के लिए सिविल में इंजिनियरिंग

तकनीकी अधीक्षक के लिए एमएससी

आपको देने होंगे इतने

ग्रुप A की पोस्ट के लिए 500 रुपये की आवेदन फीस आपको चुकानी होगी. वहीं ग्रुप B की पोस्ट के लिए 200 रुपये की आवेदन फीस आपको देनी होगी. ग्रुप C के आवेदन के लिए 100 रुपये की फीस रखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version