14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert: इन संस्थानों में है दाखिले का मौका, डिप्लोमा कोर्स, एमएससी, पीएचडी के लिए करें आवेदन

Admission Alert: रूरल डेवलपमेंट के विभिन्न विषयों में पीजीडी, इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट के एडवांस डिप्लोमा कोर्स, केमिस्ट्री के एमएससी प्रोग्राम जैसे कोर्सेज करने के इच्छुक हैं तो जान लें आप एडमिशन के लिए कहां-कहां आवेदन कर सकते हैं.

Admission Alert: एडवांस डिप्लोमा कोर्स, पीजीडी, केमिस्ट्री के एमएससी प्रोग्राम, फिजिकल साइंस के इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम जैसे किसी भी तरह के कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं तो यहां जानें उन कोर्सेज के बारे में जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

डिस्टेंस से करें रूरल डेवलपमेंट के विभिन्न विषयों में पीजीडी  

डिस्टेंस से करें रूरल डेवलपमेंट के विभिन्न विषयों में पीजीडी  
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज, हैदराबाद.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सस्टेनेबल रूरल डेवलपमेंट (पीजीडी एसआरडी) बैच-15 (2023-24). पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जियोस्पेशल टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन इन रूरल डेवलपमेंट (पीजीडी जीएआरडी) बैच-8 (2023-24). उपरोक्त दोनों कोर्स 18 माह के हैं, जिनकी शुरुआत जून 2023 से होगी. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं.
प्रवेश : अभ्यर्थियों का चयन संस्थान की ओर से गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 मई, 2023.
विवरण देखें : http://admissions.nirdpr.org.in/downloads/PGDSRD-B15-010423.pdf एवं http://admissions.nirdpr.org.in/downloads/PGDGARD-B8-010423.pdf

प्रवेश लें इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट के एडवांस डिप्लोमा कोर्स में

प्रवेश लें इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट के एडवांस डिप्लोमा कोर्स में
संस्थान : स्कूल ऑफ एनवायर्नमेंटल स्टडीज, जादवपुर विश्वविद्यालय.
कोर्स : एडवांस डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट. इस कोर्स में तीन सेमेस्टर होंगे. सीटों की संख्या 30 है.
योग्यता : फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स में बीएससी या किसी भी इंजीनियरिंग डिसिप्लीन में बीइ/बीटेक या बीआर्क/बीफार्मा या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर साइंस को छोड़कर अन्य किसी भी इंजीनियरिंग डिसिप्लीन में डिप्लोमा करनेवाले एडमिशन के लिए आवेदन कर
सकते हैं.
प्रवेश : लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 31 मई, 2023.
विवरण देखें : https://jadavpuruniversity.in/storage/2023/04/ELIGIBILITY-CRITERIA-OTHER-DETAILS_2023.pdf

केमिस्ट्री के एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए करें आवेदन

केमिस्ट्री के एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए करें आवेदन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल साइंस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता.
कोर्स : केमिस्ट्री में मास्टर ऑफ साइंस प्रोग्राम (2023). सीटों की संख्या 20 है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय बैचलर/ ऑनर्स डिग्री होनी चाहिए, जिसमें केमिस्ट्री एक विषय के तौर पर शामिल हो. बीएससी फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : जैम स्कोर व इंटरव्यू के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक छात्र नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 12 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://apply.iiserkol.ac.in/mp/dcs_application.html

फिजिकल साइंस के इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में लें प्रवेश

फिजिकल साइंस के इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : सत्येंद्र नाथ बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंस (एसएनबीएनसीबीएस), कोलकाता.
कोर्स : इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम इन फिजिकल साइंस (शैक्षणिक सत्र 2023-24). यह फुल टाइम रेसिडेंशियल प्रोग्राम है.
योग्यता : कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स बीएससी या फिबजिक्स ऑनर्स होना चाहिए. इसके साथ जेस्ट 2023 का स्कोर या एनजीपीइ 2023 की रैंक आवश्यक है.
प्रवेश : जून की 12 एवं 13 तारीख को इंटरव्यू लिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 21 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.bose.res.in/AcademicProgrammes/admission/2023/ADMISSION%202023_Ad_IPhD.pdf

Also Read: CRPF recruitment 2023: सीआरपीएफ ने मांगे आवेदन, होगी एसआइ व एएसआइ के 212 पदों पर भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें