बीआइटी मेसरा में एनआरआइ (नन रेसिडेंट इंडियन), ओसीआइ (ओवरसीज सिटीजन अॉफ इंडिया और एसएफएफएस (सेल्फ फाइनांसिंग फॉरेन स्टूडेंट) के लिए फुल टाइम स्नातक, स्नातकोत्तर व इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किये गये हैं. जुलाई 2020 प्रोग्राम के तहत नामांकन प्रक्रिया आरंभ की गयी है.
स्नातक स्तर पर तैयार बीटेक, बायोटेक्नोलॉजी, कैमिकल इंजीनियरिंग, कैमिकल इंजीनियरिंग (प्लास्टिक व पॉलिमर), सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, मैकिनिकल इंजीनियरिंग, प्रोडेक्शन इंजीनियरिंग कोर्स के अलावा बी फार्मा अौर बैचरल अॉफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी विषय शामिल हैं. इसी प्रकार स्नातकोत्तर में वैसे विषय शामिल हैं, जो स्नातक स्तर पर हैं.
इसके अलावा एमएससी इन बायोटेक्नोलॉजी, कैमिस्ट्री, जियो इनफॉरमेटिक्स, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, एमबीए, मास्टर ऑफ अरबन प्लानिंग, एमसीए, इंटीग्रेटेड एमएससी इन कैमिस्ट्री, फूड टेक्नोलॉजी, मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग एंड फिजिक्स विषय भी शामिल हैं. एम फार्मा इन फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री, फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोलॉजी, फार्मास्यूटिकल क्वालिटी एश्यूरेंस एंड फार्माकोग्नोसी भी शामिल किये गये हैं. आवेदन ऑनलाइन करना है. संस्थान की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.