25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC EPFO PA 2024 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

संघ लोक सेवा आयोग ने EPFO और PA परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 7 जुलाई 2024 अपने निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO और PA परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. परीक्षा की तिथि 7 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है. आवेदक अपना प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

डिटेल्स में देखें

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) में EPFO और PA की भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उन्हें सूचित किया जाता है की संघ लोक सेवा आयोग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 7 जुलाई 2024 को अपने निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो घंटे की होगी. जो सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र UPSC के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

और पढ़ें- Graduation के बाद इन Courses को कर पाएं लाखों के पैकेज

परीक्षा विवरण

इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार की होंगी. सभी सवालों के लिए अंक समान होंगे. जिसमें प्रश्नपत्र का माध्यम हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगी. इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंक काटा जाएगा.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

वे उम्मीदवार जो UPSC EPFO और PA 2024 के परीक्षा में भाग ले रहे हैं, वो अपना एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.

1.सबसे पहले आप UPSC 2024 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ:
2. इसके बाद UPSC EPFO और PA सेक्शन पर जाएँ: होमपेज पर जाएं.
3. अपने खाते में लॉग इन करें: आपको अपने UPSC 2024 क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
4. एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर पहुँचें: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
5. अपने विवरण सत्यापित करें: डाउनलोड करने से पहले, सुनिश्चित करें कि एडमिट कार्ड पर सभी विवरण सही हैं. इसमें आपका नाम, फोटो, परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र का विवरण शामिल है.
6. एडमिट कार्ड प्रिंट करें: एडमिट कार्ड की कम से कम दो प्रतियां प्रिंट करें. बैकअप के लिए एक प्रति रखना उचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें