Loading election data...

AFCAT 2 Notification 2024 : इंडियन एयरफोर्स कॉमन टेस्ट के लिए आवेदन कि प्रक्रिया 30 मई से शुरु

इंडियन एयर फोर्स की ओर से AFCAT 2 2024 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में कुल 304 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जो उम्मीदवार AFCAT 2 के भर्ती में शामिल होना चाहते हैं. वो अभ्यर्थी 30 मई से अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 निर्धारित की गई है.

By Vishnu Kumar | May 26, 2024 1:11 PM
an image

इंडियन एयर फोर्स की ओर से AFCAT 2 2024 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में कुल 304 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जो उम्मीदवार AFCAT 2 के भर्ती में शामिल होना चाहते हैं. वो अभ्यर्थी 30 मई से अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 निर्धारित की गई है.

AFCAT 2 2024 : एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यहबेक सुनहरा अवसर है. इंडियन एयरफाेर्स ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एफकैट 2 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं. वो इस फार्म को 30 मई 2024 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 तक रहेगी., उम्मीदवार AFCAT 2 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

योग्यता

योग्यता : एएफसीएटी एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का भौतिकी (Physics) एवं गणित (mathematics) के विषयों से 10+2 में उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन/ बीई/ बीटेक में उत्तीर्ण हो.

आयु : एनसीसी (NCC) में स्पेशल एंट्री के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी तरह ग्राउंड ड्यूटी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा.

आवेदन की प्रक्रिया

प्रक्रिया : AFCAT 2 2024 भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होते ही उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर AFCAT 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद अपने सभी डिटेल को सावधानी पूर्वक भरने के बाद अन्य सभी दस्तावेजों को भरकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना है. इसके बाद अपना एक पीडीएफ डाउनलोड कर लें.

Exit mobile version