पीजीडीपी कर बनाएं पैकेजिंग इंडस्ट्री में करियर
पैकेजिंग देश के सबसे मजबूत कार्यक्षेत्रों में शामिल है. आप अगर साइंस या इंजीनियरिंग के छात्र हैं, तो पैकेजिंग में पीजीडी कर इस क्षेत्र में बेहतरीन करियर बना सकते हैं...
पैकेजिंग देश के सबसे मजबूत कार्यक्षेत्रों में शामिल है. आप अगर साइंस या इंजीनियरिंग के छात्र हैं, तो पैकेजिंग में पीजीडी कर इस क्षेत्र में बेहतरीन करियर बना सकते हैं…
फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, रिटेल समेत सभी मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों में पैकेजिंग अहम भूमिका अदा करती है. वर्ष 2019 में भारत के पैकेजिंग मार्केट का अनुमानित आकार 50.5 बिलियन डॉलर था और इसके वर्ष 2025 तक 204.81 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है. इसमें सालाना 26.7 फीसदी वृद्धि का अनुमान है. पैकेजिंग इंडस्ट्री एक बड़ा कार्यक्षेत्र है, जिसमें जॉब के मौकों में लगातार विस्तार हुआ है. दुनिया भर में पैकेजिंग के पेशेवर की मांग है.
करें पैकेजिंग में पीजीडी : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आइआइपी), मुंबई ने दो वर्षीय फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पैकेजिंग ( पीजीडीपी) का नोटिफिकेशन जारी किया है. आप अगर पैकेजिंग के क्षेत्र में अपने करियर बनाना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए आगे बढ़ने का मजबूत आधार बन सकता है.
कोर्स के लिए योग्यता : बी फार्मा, बीएससी ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, बायोकेमिस्ट्री, माइकोबायोलॉजी, लाइफ साइंस, मटेरियल साइंस, बायो-टेक्नोलॉजी, जूलॉजी, बॉटनी, एग्रीकल्चर साइंस, हॉर्टिकल्चर साइंस, वेटरनरी साइंस, डेयरी साइंस, फूड साइंस एंड अप्लाइड न्यूट्रिशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, एनवायर्नमेंट साइंस, पोलिमी केमिस्ट्री/ साइंस, फिशरी साइंस, नैनो साइंस, फार्मास्युटिकल साइंसेज में ), बीटेक/बीइ ( मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, बायो केमिकल/ बायो टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, पल्प एवं पेपर टेक्नोलॉजी, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी या किसी अन्य इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में) होना चाहिए. इसके साथ ही 31 मई, 2020 के आधार पर अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 होनी चाहिए.
एंट्रेंस से मिलेगा प्रवेश : इस कोर्स में प्रवेश के लिए आइआइपी की ओर से आयोजित ऑनलाइन लिखित परीक्षा पीजीडीपी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (पीजीडीपीसीइटी) पास करना होगा. एंट्रेंस का आयोजन 2 अगस्त, 2020 को किया जायेगा. एंट्रेस टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को पसर्नल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
ऑनलाइन करें आवेदन : आइआइपी की वेबसाइट https://iiponline.iip-in.com/UI/Pages/PGDP-Instructions.aspx से 24 जुलाई, 2020 से पहले ऑनलाइन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
करियर बनाने के मौके हैं यहां : कोविड-19 के इस दौर में भी कुछ क्षेत्रों में तेजी देखने को मिल रही है. इनमें इ-कॉमर्स एवं इससे जुड़ा पैकेजिंग सेक्टर भी है. भारतीय पैकेजिंग उद्योग में पैकेज्ड फूड सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट बन गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के अनुसार भारत में पैकेजिंग की खपत पिछले एक दशक में 100 फीसदी बढ़ी है. यह 4.3 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष (पीपीए) से बढ़कर 8.6 किलोग्राम पीपीए हो गयी है. जाहिर है इस क्षेत्र में मौकों में भी विस्तार हुआ है.
पैकेजिंग इंडस्ट्री में पैकेज में इस्तेमाल होनेवाले मटेरियल, तकनीक और पैटर्न का गहरा ज्ञान रखनेवाले पैकेजिंग एक्पर्ट के लिए अच्छे अवसर हैं. फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, फार्मास्यूटिकल, इलेक्ट्रिकल, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स आदि इंडस्ट्री में पैकेजिंग का अलग डिवीजन होता है, जिनमें पैकेजिंग का कोर्स करनेवाले जॉब शुरू कर सकते हैं. पैकेजिंग प्रोफेशनल के लिए शीर्ष पैकेजिंग कंपनियों, एमएनसी आदि में प्रोडक्शन, पर्चेस/मार्केटिंग से संबंधित जॉब अच्छे वेतन के साथ उपलब्ध हैं. इसके अलावा मटेरियल मैनेजमेंट, स्टोर, सप्लाईचेन मैनेजमेंट, कन्वर्टर इंडस्ट्री आदि में आगे बढ़ सकते हैं.