Agniveer रैली की भर्ती वाराणसी के रणबांकुरे स्टेडियम में 4 अगस्त से शुरू

वाराणसी में अग्निवीर सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन वाराणसी के रणबांकुरे स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है.

By Vishnu Kumar | August 4, 2024 10:11 AM

वाराणसी कार्यालय में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 4 अगस्त से 21 अगस्त तक रणबांकुरे स्टेडियम में किया जा रहा है. इस भर्ती रैली में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा. जिन्होंने सीसीई पास कर चुके हैं.

अग्निवीर सेना भर्ती रैली

वे उम्मीदवार जो अप्रैल 2024 में आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया है. उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. सीईई पास कर चुके उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वाराणसी में अग्निवीर सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन वाराणसी के रणबांकुरे स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए 11,514 कैंडीडेट्स को चयनित किया गया है.

विभिन्न पदों पर भर्ती

अग्निवीर भर्ती रैली 8वीं और 10वीं पास के लिए आयोजित किया जा रहा है.

  • अग्निवीर जीडी
  • अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन
  • अग्निवीर टेक्निकल

भाग लेने वाले जिलों का नाम

  • मऊ
  • बलिया
  • आजमगढ़
  • संत रविदास नगर
  • गाजीपुर
  • देवरिया
  • चंदौली
  • मिर्जापुर
  • जौनपुर
  • सोनभद्र
  • गोरखपुर
  • वाराणसी

जरुरी निर्देश

वे उम्मीदवार जो इस भर्ती रैली में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक है. साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि रैली से संबंधित कोई भी समस्या होती है तो सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के हेल्पलाइन नंबर ( 0542-2506655) पर संपर्क कर सकते हैं.

also read- Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

also read- Career tips : पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बनने की योग्यता और वेतन देखें

Next Article

Exit mobile version