कृषि क्षेत्र में भी बना सकते हैं शानदार करियर, ऐसे पा सकते हैं विवि में दाखिला, जानें जरूरी योग्यता

एग्रिकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, सेरीकल्चर, कम्युनिटी साइंस में करियर का शानदार विकल्प है. इसमें करियर बनाने के लिए आपको आइसीएआर-एआइइइए यूजी-2022 के लिए आवेदन करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2022 1:50 PM

एग्रिकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, सेरीकल्चर, कम्युनिटी साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी, फूड न्यूट्रिशन एवं डाइटेटिक्स के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आइसीएआर-ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआइइइए) 2022 के साथ आगे बढ़ सकते हैं. देश के प्रमुख कृषि विश्वविद्यालयों में दाखिला दिलाने वाले इस एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए 19 अगस्त, 2022 तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी रहेगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली एआइइइए (यूजी)-2022 परीक्षा से देश के 75 कृषि विश्वविद्यालयों, जिनमें 64 राज्य कृषि, पशु चिकित्सा, बागवानी और मत्स्य पालन विश्वविद्यालय आदि शामिल हैं, में प्रवेश मिलेगा.

कोर्स जिनमें पा सकते हैं प्रवेश

एआइइइए (यूजी)-2022 की मेरिट रैंक के आधार पर 11 बैचलर डिग्री कोर्स में प्रवेश दिया जायेगा. ये कोर्स हैं-बीटेक एग्रिकल्चर इंजीनियरिंग, बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी (ऑनर्स) एग्रिकल्चर, बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर, बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस (बीएफएससी), बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्ट्री, बीएससी (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस, फूड न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स, बीएससी (ऑनर्स) सेरीकल्चर.

यहां मिलेगा दाखिला

इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एग्रिकल्चर एवं अलाइड साइंसेज (वेटरनरी साइंसेज के अलावा) के बैचलर डिग्री प्रोग्राम में कृषि विश्वविद्यालयों की 15 फीसदी सीटों पर (आरएलबी सीएयू, झांसी, एनडीआरआइ करनाल और डॉ आरपी सीएयू, पूसा, बिहार में 100 फीसदी सीटों पर) दाखिला मिलेगा. एक राज्य से किसी कृषि विश्वविद्यालय या विशेष विषय में 40 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवारों को दाखिला नहीं दिया जायेगा. आईसीएआर-एआइइइए (यूजी) परीक्षा में सफल उम्मीदवार कृषि विश्वविद्यालय और विषय के आवंटन के लिए काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे.

एंट्रेंस देने के लिए जरूरी योग्यता

आइसीएआर-एआइइइए यूजी-2022 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स, एग्रिकल्चर (पीसीबी/ पीसीएमबी/ पीसीएम/ इंटर-एग्रिकल्चर कॉम्बिनेशन) विषयों से पास होना आवश्यक है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 31 अगस्त, 2022 के आधार पर कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए. कोर्स के अनुसार मांगे गये विषयों की जानकारी आइसीएआर एनटीए की वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

टेस्ट पैटर्न एवं पाठ्यक्रम के बारे में जानें

यह कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा है, जिसके लिए 150 मिनट (2½ घंटे) का समय दिया जायेगा. इस परीक्षा में अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों भाषाओं में बहुविकल्पीय पैटर्न पर आधारित 150 प्रश्नों का एक पेपर होगा. इस पेपर में प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. हर सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे और हर गलत जवाब पर 1 अंक काट लिया जायेगा.

पाठ्यक्रम :

इस परीक्षा में चुने गये किन्ही तीन विषयों (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (पीसीबी)/ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स (पीसीएम)/ फिजिक्स, केमिस्ट्री, एग्रिकल्चर (पीसीए)/ एग्रीकल्चर, बायोलॉजी, केमिस्ट्री (एबीसी)) में से बारहवीं स्तर के आधार पर प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न (तीनों से कुल 150) पूछे जायेंगे. इसके साथ ही उपरोक्त पाठ्यक्रम के अलावा वैज्ञानिक और शैक्षिक महत्व के अन्य प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं. पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी आइसीएआर की वेबसाइट में उपलब्ध है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने एवं टेस्ट की तिथि की घोषणा एनटीए की वेबसाइट में बाद में की जायेगी.

देश के 178 शहरों में होगा टेस्ट

टेस्ट का आयोजन देश के 178 शहरों में किया जायेगा. इन शहरों में पटना, आरा, पूर्णिया, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची, कोलकाता, सिलीगुड़ी भी शामिल हैं. आप आवेदन के समय अपनी पसंद के कोई चार शहर चुन सकते हैं. चुने गये विकल्प के क्रम में उम्मीदवारों को परीक्षा का शहर आवंटित करने का प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version