AIAPGET 2022: एआईएपीजीईटी से बनाएं आयुर्वेद और होम्योपैथी में करियर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाले ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी) 2022 का नोटिफिकेशन आ गया है. आयुर्वेद चिकित्सा, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा में उच्च शिक्षा हासिल करने का इरादा रखने वालों के लिए यह महत्वपूर्ण परीक्षा है. जानें परीक्षा के बारे में..

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 2:31 PM

स्नातकोत्तर आयुष प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आयुष मंत्रालय के अधीन आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, सिद्ध आदि चिकित्सा पद्धतियों से संबंधित कॉलेजों में पीजी स्तर के कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 18 अगस्त, 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

आप दे सकते हैं यह परीक्षा

ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी) 2022 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएएमएस/ बीयूएमएस/ बीएसएमएस/ बीएचएमएस/ ग्रेडेड बीएचएमएस डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी ने एक वर्ष की निर्धारित अवधि की इंटर्नशिप भी पूरी कर ली हो. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

दो घंटे की होगी परीक्षा

यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसकी अवधि दो घंटे होगी. परीक्षा अधिकतम 480 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही जवाब पर चार अंक दिये जायेंगे, जबकि गलत जवाब पर एक अंक काटा जायेगा. एनटीए के मुताबिक आयुर्वेद का पेपर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगा. वहीं, होम्योपैथी का पेपर केवल अंग्रेजी भाषा में होगा, जबकि यूनानी के लिए परीक्षा अंग्रेजी और उर्दू भाषा में आयोजित होगी.

टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर की ले सकते हैं मदद

शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीदवारों के लिए टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर का एक नेटवर्क बनाया है. इन प्रैक्टिस सेंटर के माध्यम से अभ्यर्थी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देने का अभ्यास कर इस परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 2700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग-ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए पंजीकरण राशि 2450 रुपये है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये है. उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआई, पेटीएम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड आदि के द्वारा कर सकते हैं.

Also Read: एमबीए से इंटरनेशनल बिजनेस में रखें भविष्य की नींव, ऐसे करें अप्लाई
ऐसे करें आवेदन

  • आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • अंतिम तिथि : 18 अगस्त, 2022.

  • आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि : 19 अगस्त, 2022.

  • अन्य जानकारी के लिए देखें : https://aiapget.nta.nic.in/

रिपोर्ट- प्राची खरे

Next Article

Exit mobile version