समपर्ण दीप बी एड कॉलेज रांची में एलुमिनी मीट 2022 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. रंगारंग कार्यक्रम में नेहा कुमारी, दीक्षा मिश्रा, अनिसा कुमारी, शालू कुमारी, रानु कुमारी, चंद्रमुनी, कमला कुमारी, आलोक, रोशन तथा भीमसेन ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का उद्धाटन कॉलेज का चेयरमैन अभिषेक सिंह, सचिव नवल किशोर गुप्ता, प्रबंधन कमिटी के सदस्य शैलेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार ,विशाल सिंह, तथा प्रिंसिपल डॉ रजनीश पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
कार्यक्रम का संचालन रिचा सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष दशरथ महतो, व्याख्याता लीना कुमारी, शशि तिर्की, चंदन कुमार मिश्रा, आनंद भगत, कन्हैया केसरी, वासिक शाह, अच्यूतानंद मिश्रा, सचिन महतो, कुमारी पुष्पा सिंह ने महत्व भूमिका निभाई.
समर्पण दीप बी एड कॉलेज झारखंड राज्य में रांची में एक निजी गैर-सहायता प्राप्त संबद्ध कॉलेज है. समर्पण दीप बेड कॉलेज वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और वर्ष 2012 में रांची विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हो गया था. ये एक को-एड कॉलेज है. कॉलेज के पास कुल 0.77 एकड़ जमीन में फैला है और कॉलेज परिसर 2050.1 वर्ग मीटर में बना है.