फिल्मी जगत के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं, वजह ये है कि उन्होंने देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया है, बता दें कि स्टार किड होने के बावजूद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा और हमेशा ही अपने करियर के प्रति काफी गंभीर रही. ऐसे में जानें कि वह आईआईएम से कौन सा कोर्स करने वाली हैं.
देश के टॉप एमबीए कॉलेज में पढ़ेंगी नव्या नवेली
नव्या नवेली जिन्हें लोग नव्या नवेली नंदा के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी कि उन्होंने आईआईएम के लिए एंट्रेंस परीक्षा क्लियर कर ली है और अब देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन ले रही हैं, नव्या स्टार किड होने के बावजूद फिल्मी दुनिया से दूर रहकर अपने पिता के तरह बिजनेस में बड़ा नाम कमाना चाहती हैं. नव्या को अपनी इस उपलब्धि के लिए फिल्मी जगत, फैंस सहित अन्य कई लोगों से काफी ज्यादा तारीफ और बधाइयां मिल रही है.
आईआईएम अहमदाबाद में ये कोर्स करेंगी नव्या नवेली
नव्या नवेली आईआईएम अहमदाबाद में 2 साल का ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम नामक कोर्स कर रही हैं, बता दें कि इससे पहले नव्या ने लंदन के सेवोनोक्स स्कूल से अपनी स्कूलिंग की थी और इसके बाद उन्होंने न्यू यॉर्क से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कॉलेज की तस्वीरें शेयर की और साथ ही कैप्शन में अपने कोर्स की जानकारी भी दी.
Also Read: KBC 16: हॉटसीट पर पहुंचे पहले आदिवासी शख्स के अकाउंट में सिर्फ 260 रुपये, जीत लिये 50 लाख