Samarpandeep B.ed College में वार्षिक खेलकूद का आयोजन
Annual sports event organized at Samarpandeep B.ed College: समर्पणदीप बी एड कॉलेज में वार्षिक खेलकूद का आयोजन 15 फरवरी 2022 को हुआ. इस खेलकूद महोत्सव में सत्र 2022-24 के छात्रों ने भाग लिया.
समर्पणदीप बी एड कॉलेज में वार्षिक खेलकूद का आयोजन 15 फरवरी 2022 को हुआ. इस खेलकूद महोत्सव में सत्र 2022-24 के छात्रों ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ रजनीश पांडे, खेल प्रशिक्षक सजित महतो ने मशाल जलाकर इस खेल उत्सव का शुभारंभ किया.
व्याख्याता आनंद भगत ने सभी प्रतियोगियों को खेल शपथ दिलाई और प्रेमपूर्वक खेलने का संदेश दिया. इस वार्षिक खेलकूद महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो खो, बैडमिंटन, शतरंज, दौड़ जैसे कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गाय. बी एड सत्र 2022-24 के चार हाउस गंगा, यमुना, गोदावरी और कावेरी के छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इस अवर पर विभागाध्यक्ष दशरथ महतो, व्याख्याता शशि तिर्की, रितु केरकेट्टा, चंदन कुमार मिश्रा, कन्हैया केसरी, अनिल, दिनेश, कन्हाई आदी उपस्थित थे.
जानें समर्पण दीप बी एड कॉलेज के बारे में
समर्पण दीप बी एड कॉलेज झारखंड राज्य में रांची में एक निजी गैर-सहायता प्राप्त संबद्ध कॉलेज है. समर्पण दीप बेड कॉलेज वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और वर्ष 2012 में रांची विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हो गया था. ये एक को-एड कॉलेज है. कॉलेज के पास कुल 0.77 एकड़ जमीन में फैला है और कॉलेज परिसर 2050.1 वर्ग मीटर में बना है.