आज समर्पणदीप बी एड कॉलेज में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन हुआ. इस महोत्सव की शुरुआत 25 फरवरी 2022 से हुई थी. इस खेलकूद महोत्सव में सत्र 2020-22 और 2021-23 के छात्रों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में खो खो, हैंडबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, 100 मीटर रेस जैसे खेल शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में अधिकांश छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल रजनीश पांडे ने ध्वजारोहण करके किया.
छात्र अध्यक्ष ऋचा सिंह ने खेल की शपथ दिलाकर खेल भावना से खेलने का निवेदन किया. प्रतियोगिता के समापने होने पर प्रेसिडेंस अभिषेक कुमार सिंह और सचिव नवल किशोर सिंह विजित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. इस प्रतियोगिता का सफल संचालन व्याख्याता सुजित कुमार महतो, आनंद भगत, दशरथ महतो, चंदन कुमार मिश्रा, वासिफ शाह, कन्हैया केसरी, लीना सिंह, कुमारी पुष्पा सिंह एवं शशि तिर्की ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
समर्पण दीप बी एड कॉलेज झारखंड राज्य में रांची में एक निजी गैर-सहायता प्राप्त संबद्ध कॉलेज है. समर्पण दीप बेड कॉलेज वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और वर्ष 2012 में रांची विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हो गया था. ये एक को-एड कॉलेज है. कॉलेज के पास कुल 0.77 एकड़ जमीन में फैला है और कॉलेज परिसर 2050.1 वर्ग मीटर में बना है.