Loading election data...

SBI में मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें जरुरी योग्यता

भारतीय स्टेट बैंक में उपाध्यक्ष और मैनेजर की पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है, योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवार 24 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं एससीओ की भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा.

By Vishnu Kumar | July 14, 2024 1:03 PM
an image

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से उपाध्यक्ष और मैनेजर की पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए गए हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इच्छूक एवं योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तार में

भारतीय स्टेट बैंक (sbi) ने उपाध्यक्ष और मैनेजर की पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाह रहें हैं, उनके पास अनुभव के साथ – साथ पदनुसार योग्यता भी होनी चाहिए, योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें, इस भर्ती के तहत कुल 16 रिक्त पदों को भरना हैं, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवार 24 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, अपने सभी दस्तावेजों को भरने के बाद अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

Sbi में मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें जरुरी योग्यता 2

कौन कर सकता है आवेदन

योग्यता – वे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदनव करना चाह रहे हैं, उनके पास सूचना प्रौधोगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन में बीई या बीटेक का डिग्री होना चाहिए.

अनुभव – किसी भी वाणिज्यिक बैंक में पर्यवेक्षी भूमिका में कार्यकारी के रुप में दो साल का अनुभव होना जरुरी है.

ALSO READ – Online Courses 2024 : ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए घर बैठें करें पढ़ाई , होगी बढ़िया कमाई

चयन प्रक्रिया

भारतीय स्टेट बैंक (sbi) में एससीओ की भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा. साथ ही कुछ पदों के लिए इंटरव्यू का भी आयोजन किया जा सकता है. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा.

भर्ती विवरण

पद संख्या
वरिष्ठ उपाध्यक्ष2
सहायक उपाध्यक्ष3
मैनेजर4
डिप्टी मैनेजर7

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की आवेदन फॉर्म अप्लाई करते समय सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरने के बाद ही अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें, आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जिसमें सामान्य ,ओबीसी और इडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपये वहीं एससी, एसटी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा.

वर्ग आवेदन शुल्क
सामान्य750 रुपये
ओबीसी750 रुपये
इडब्ल्यूएस 750 रुपये
एससीकोई शुल्क नहीं
एसटीकोई शुल्क नहीं

आवेदन करने के लिए देखें

  1. सबसे पहले sbi के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
Exit mobile version