CIPET-JEE 2020 : प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में करियर बनाना है, तो करें CIPET-JEE 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन

आप प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और आपने अभी तक CIPET-JEE 2020 के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास 2 जुलाई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका है.

By दिल्ली ब्यूरो | May 4, 2020 5:18 PM
an image

आप प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और आपने अभी तक सिपेट जेईई 2020 के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास 2 जुलाई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका है. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन तीनों स्तर पर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) के अलग-अलग डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.

मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के अधीन यह प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी का कोर्स करानेवाला भारत सरकार का एक प्रमुख संस्थान है. हाजीपुर (बिहार), रांची (झारखंड), भोपाल (मध्य प्रदेश), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), गुवाहाटी (असम), हल्दिया,(पश्चिम बंगाल) समेत इसके देश भर में 27 केंद्र हैं. प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में करियर बनाने की इरादा रखनेवाले इस संस्थान में प्रवेश लेकर भविष्य के लिए एक मजबूत आधार बना सकते हैं.

कोर्सेज के बारे में जानें : फुल टाइम 10वीं पास छात्र यहां से तीन वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी) एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी) कर सकते हैं. साइंस में तीन वर्षीय फुल टाइम डिग्री की योग्यता रखने वाले छात्रों के लिए दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (पीजीडी-पीपीटी) उपलब्ध है.

इसके अलावा डेढ़ वर्षीय पोस्ट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड डिजाइन के साथ कैड/कैम कोर्स करने का भी विकल्प है. इस कोर्स के लिए मेकेनिकल/प्लास्टिक/ पॉलेमर/ टूल/ प्रोडक्शन/ मेक्ट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल /टूल एंड डाई मेकिंग/पेट्रोकेमिकल्स/ इंडस्ट्रियल/ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा या डीपीएमटी/ डीपीटी या समकक्ष योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.

CIPET-JEE 2020 में सफलता से मिलेगा प्रवेश : उपरोक्त सभी कोर्से में सिपेट की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा सिपेट-जेईई 2020 के माध्यम से प्रवेश मिलेगा. सिपेट-जेईई कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) परीक्षा होगी, जिसमें प्रवेश की शैक्षणिक योग्यता के स्तर के एवं जनरल नॉलेज आधरित ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा का आयोजन संभवत: 12 जुलाई, 2020 को किया जायेगा. कोर्स के अनुसार परीक्षा के पैटर्न एवं पाठ्यक्रम की जानकारी सिपेट की वेबसाइट https://www.cipet.gov.in/. से प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन : इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित सिपेट जेईई-2020 में शामिल होना चाहते हैं, तो सिपेट की वेबसाइट से 2 जुलाई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा.

यहां से करें आवेदन: https://www.cipet.gov.in/academics/cipet_admission.php

करियर राहें हैं यहां : पलास्टिक उद्योग में आगे बढ़ने के व्यापक अवसर मौजूद हैं. प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के पेशेवरों की प्लास्टिक इंडस्ट्री में बहुत मांग है. कृषि, बुनियादी ढांचे, उपभोक्ता वस्तुओं, दूरसंचार, चिकित्सा, ऑटोमोबाइल, पैकेजिंग एवं स्वास्थ्य सेवा आदि के निर्माण के क्षेत्र में प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के पेशेवरों के लिए जॉब के मौके मौजूद हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के कई उपक्रम, जैसे ओएनजीसी, इंडियन ऑयल लिमिटेड, पेट्रो रसायन अनुसंधान प्रयोगशालाओं, विभिन्न राज्यों के पोलीमर कॉरपोरेशन एवं पेट्रोलियम और रसायन मंत्रालय प्लास्टिक टेक्नोलॉजिस्ट व इसके पेशेवरों को नौकरी के अवसर देते हैं.

Exit mobile version