ARWU 2021 Ranking India: कलकत्ता विश्वविद्यालय ने DU और JNU को पछाड़ा, बनी भारत की टॉप यूनिवर्सिटी
ARWU 2021 Ranking India: कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) को दुनिया के विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग (ARWU) में भारत के सभी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है.
Calcutta University|ARWU 2021 Ranking India|पश्चिम बंगाल की राजधानी में स्थित कलकत्ता विश्वविद्यालय ने देश की राजधानी में स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को पीछे छोड़ दिया है. कलकत्ता यूनिवर्सिटी (CU) अब देश की टॉप यूनिवर्सिटी (Top University of India) बन गयी है. इसके पहले जब भी टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट बनती थी, उसमें डीयू और जेएनयू शीर्ष विश्वविद्यालयों में शुमार हुआ करता था.
कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कलकत्ता विश्वविद्यालय को दुनिया के विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग (एआरडब्ल्यूयू) में भारत के सभी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. अधिकारी ने कहा कि शंघाई रैंकिंग-एआरडब्ल्यूयू, 2021 में सभी विश्वविद्यालयों और संस्थानों में कलकत्ता विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु (IIS, Bengaluru) के बाद दूसरा स्थान मिला है.
शंघाई रैंकिंग कंसल्टेंसी (Shanghai Ranking Consultancy) द्वारा जारी की गयी एआरडब्ल्यूयू, 2021 एक प्रमुख एवं उच्च शिक्षण संस्थानों की वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त विभिन्न रैंकिंग में से एक है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट के जरिये कलकत्ता विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मियों तथा छात्रों को बधाई दी. विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने कहा कि विश्वविद्यालय को यह अच्छी खबर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिली.
Also Read: 1 से 18 अक्टूबर तक घर से दें अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं, तीन घंटे का समय देगा कलकत्ता विश्वविद्यालय
ममता बनर्जी ने CU को दी बधाई
उन्होंने कहा, ‘इस सफलता और अंतरराष्ट्रीय मान्यता को हमारे उत्कृष्ट संकाय, समर्पित शोधार्थियों, ईमानदार गैर-शिक्षण कर्मियों तथा हमारे मेधावी विद्यार्थियों के सतत प्रयासों के परिणाम के रूप में देखा जाना चाहिए.’ मुख्यमंत्री ने टि्वटर पर कहा, ‘यह बताकर अत्यंत खुश हूं कि 2021 एकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज ने पश्चिम बंगाल सरकार को सूचना दी है कि कलकत्ता विश्वविद्यालय भारत में शीर्ष रैंकिंग वाले विश्वविद्यालयों में से एक है.’ उन्होंने कहा, ‘सभी शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मियों और हमारे विद्यार्थियों को बधाई.’
Also Read: कलकत्ता विश्वविद्यालय में ऑनलाइन होंगी स्नातक व पीजी की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं
Posted By: MIthilesh Jha