Assam HS 12th Result 2022: AHSEC 12 वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, साइंस में 92.19% स्टूडेंट्स पास, ये बने टॉपर
Assam HS 12th Result 2022: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल, AHSEC Class 12th result 2022 www.ahsec.nic.in पर जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Assam HS 12th Result 2022: AHSEC कक्षा 12वीं का रिजल्ट resultsassam.nic.in पर जारी कर दिया गया है. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 156107 छात्रों ने हायर सेकेंडरी परीक्षा दी, उनमें से 83.48 प्रतिशत (130324 स्टूडेंट्स) उत्तीर्ण हुए. साइंस स्ट्रीम में, कुल 33534 छात्रों ने परीक्षा दी, और उनमें से 92.19 प्रतिशत (30915 स्टूडेंट्स) उत्तीर्ण घोषित किए गए. जबकि 15199 छात्रों ने कॉमर्स के लिए पंजीकरण कराया था जिसमें 87.27 (13264 स्टूडेंट्स) प्रतिशत उत्तीर्ण हुए.
Assam HS 12th Result 2022: इस समय हुई थी परीक्षा
इस साल, 21 फरवरी से 10 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई थी और असम एचएस परीक्षा 15 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. असम कक्षा 12 वीं या हाई स्कूल की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक. और दोपहर 1: 30 से शााम 4: 30 बजे तक.
Assam HS 12th Result 2022 Toppers: साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉप 3 छात्र
साइंस टॉपर
1 धृतिराज बस्ताव कलिता- देवमोर्नोई एच एस स्कूल, दरंग- 491 मार्क्स
2 अलंगकृता गौतम बरुआ- साल्ट ब्रूक अकादमी (सीनियर सेकेंडरी स्कूल), डिब्रूगढ़- 488 मार्क्स
3 सुरजीत सूत्रधार- कॉन्सेप्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागांव- 486 मार्क्स
कॉमर्स टॉपर
1 सागर अग्रवाल- विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कछार- 482 मार्क्स
2 मनोज ज्योति बोर्थाकुर- क्रिसेंट एकेडमी (सीनियर सेकेंडरी स्कूल), जोरहाट- 476
3 निखिल गुप्ता- आरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिनसुकिया- 474 मार्क्स
आर्ट्स टॉपर
1 साधना देवी- कामरूपा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कामरूप (ग्रामीण)- 487 मार्क्स
1 चेरी गोहेन- महिला कॉलेज, तिनसुकिया- 487 मार्क्स
2 बिदिशा मिश्रा शंकरदेव- अकादमी (सीनियर सेकंडरी स्कूल), नलबाड़ी- 486 मार्क्स
3 सुदीप्त देबनाथ-शंकरदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होजा-483 मार्क्स
3 निलोय कुर्मी- रामानुजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागांव- 483 मार्क्स
Assam HS 12th Result 2022: आर्ट्स स्ट्रीम में दो स्टूडेंट्स टॉपर
आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 156107 छात्रों ने हायर सेकेंडरी परीक्षा दी, और 130324, या उनमें से 83.48 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए. टॉप दो छात्रों ने कामरूपा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साधना देवी और महिला कॉलेज तिनसुकिया की चेरी गोहेन से 487 अंक प्राप्त किए.
Assam HS 12th Result 2022: साइंस स्ट्रीम में धृतिराज बस्तव कलिता 491 अंकों के साथ बने टॉपर
साइंस स्ट्रीम में, कुल 33534 छात्रों ने परीक्षा दी, और उनमें से 30915, या 92.19 प्रतिशत, उत्तीर्ण घोषित किए गए. देवमोरोनी हाई स्कूल के छात्र धृतिराज बस्तव कलिता ने 491 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया.
Assam HS 12th Result 2022: सागर अग्रवाल बने कॉमर्स टॉपर
15199 छात्रों ने कॉमर्स के लिए पंजीकरण कराया जिसमें 13264, या 87.27 प्रतिशत, उत्तीर्ण हुए. कॉमर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र कछार के विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (482 अंक) के सागर अग्रवाल हैं.
Also Read: CBSE Term 2 Result 2022:कब आयेगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ? कहां, कैसे चेक करें डिटेल जानें
Assam HS 12th Result 2022: पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल यानी 2021 में परीक्षा के लिए कुल 2,49,812 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 38430 उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम से, 191855 आर्ट्स स्ट्रीम से, 18443 कॉमर्स स्ट्रीम से और 1081 छात्र वोकेशनल कोर्स से थे. परीक्षा देशभर के 820 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी थी. पिछले साल कुल मिलाकर 98.93% छात्रों ने परीक्षा पास की थी.