Assam HSLC Result 2022 LIVE: SEBA असम 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, ऑनलाइन चेक करें results.sebaonline.org

Assam HSLC Result 2022 LIVE Direct Link: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम आज 7 जून, 2022 को रिजल्ट जारी कर दिया गया.असम HSLC रिजल्ट 2022 ऑनलाइन जारी किया गया. जिन स्टूडेंट्स ने इसके एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org पर चेक कर पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 10:20 AM

मुख्य बातें

Assam HSLC Result 2022 LIVE Direct Link: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम आज 7 जून, 2022 को रिजल्ट जारी कर दिया गया.असम HSLC रिजल्ट 2022 ऑनलाइन जारी किया गया. जिन स्टूडेंट्स ने इसके एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org पर चेक कर पाएंगे.

लाइव अपडेट

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्ट (Assam SEBA HSLC Result 2022) SEBA की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं.

इतने छात्र हुए प्रथम श्रेणी में पास

10वीं में कुल 65176 छात्र फर्स्ट डिवीजन में, 99854 सेकेंड डिवीजन और 64101 छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं.

Assam Board HSLC 10th Result 2022: रिजल्ट जारी

SEBA ने Assam Board HSLC 10th Result 2022 जारी कर दिया है. छात्र सीधे इस लिंक https://sebaonline.org/ पर क्लिक करके आसानी से अपना रिजल्ट (Assam SEBA HSLC Result 2022) चेक कर सकते हैं.

तैयार रखें रोल नंबर

10वीं का रिजल्ट बस थोड़ी देर में घोषित होने वाला है. छात्र अपने रोल नंबर और एडमिट कार्ड तैयार रखें.

ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

resultsassam.nic.in पर जाएं

रोल नंबर दर्ज करें (जैसे:B22-0025) और नंबर (0001)

सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें

मैट्रिक रिजल्ट sebaonline.org पर करें डाउनलोड

resultsassam.nic.in: SEBA मैट्रिक की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें

SEBA HSLC Result नीचे दिए गए स्टेप्स से करें चेक

HSLC Result के लिए लिंक पर क्लिक करें.

रोल और नंबर और स्क्रीन पर दिखाया गया कोड दर्ज करें.

ये विवरण जमा करें और रिजल्ट देखें.

मार्कशीट को सेव करने के लिए प्रिंट आइकन पर क्लिक करें.

15 मार्च से 31 मार्च 2022 तक हुआ था एग्जाम

असम बोर्ड द्वारा हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) एग्जाम 15 मार्च से 31 मार्च 2022 तक आयोजित किया गया था। जबकि, प्रैक्टिकल एग्जाम 4 मार्च और 5 मार्च को हुआ था

10 बजे घोषित किया जाएगा 10 वीं का रिजल्ट

असम 10 वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड सबमिट करना होगा.

जल्द जारी होगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (Rajasthan Board 10th Result 2022) घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

यहां देखें असम बोर्ड का रिजल्ट

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम द्वारा 10वीं परीक्षा का परिणाम आज यानी 7 जून 2022 को घोषित किया जाएगा. जिसके बाद सभी छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org या resultsassam.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version