Loading election data...

Bank of Baroda SO Recruitment 2022: SO के 325 पदों के लिए डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन, सैलरी डिटेल जानें

Bank of Baroda SO Recruitment 2022: BOB SO भर्ती 2022 के तहत योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कुल 325 रिक्त पदों के लिए बैंक की आधिकारिक साइट bankofbaroda.in के माध्यम से 12 जुलाई, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2022 4:37 PM

Bank of Baroda SO Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कॉर्पोरेट और संस्थागत क्रेडिट विभाग में विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए नियमित आधार पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई, 2022 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 325 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

Bank of Baroda SO Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें

विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां

रजिस्ट्रेश शुरू: 22 जून, 2022 से शुरू है.

रजिस्ट्रेशन समाप्त: 12 जुलाई, 2022 को समाप्त होगी.

बीओबी परीक्षा की तिथि: अघोषित

Bank of Baroda SO Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल्स

कुल एसओ रिक्तियां – 325 पद

रिलेशनशिप मैनेजर- 75

कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट- 100

क्रेडिट एनालिस्ट- 100

कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट- 50

Bank of Baroda SO Recruitment 2022: पात्रता मानदंड

  • स्नातक डिग्री (किसी भी विषय में) और वित्त में विशेषज्ञता के साथ स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा (न्यूनतम 1 वर्ष का पाठ्यक्रम)

  • क्रेडिट विश्लेषकों (credit analysts) के लिए स्नातक (किसी भी विषय में) और वित्त या सीए / सीएमए / सीएस / सीएफए में विशेषज्ञता के साथ स्नातकोत्तर डिग्री आवश्यक है.

  • कॉर्पोरेट और संस्थागत क्रेडिट (corporate and institutional credit) के लिए स्नातक (किसी भी विषय में) और सीए आवश्यक है.

Bank of Baroda SO Recruitment 2022: अनुभव

रिलेशनशिप मैनेजर – कॉर्पोरेट क्रेडिट में बिक्री/रिलेशनशिप मैनेजमेंट में स्ट्रॉन्ग बैकग्राउंड के साथ सार्वजनिक/निजी/विदेशी बैंकों/वित्तीय संस्थानों में कम से कम दस साल का अनुभव, .

कॉरपोरेट और इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट – कॉरपोरेट क्रेडिट में सेल्स/रिलेशनशिप मैनेजमेंट में स्ट्रॉन्ग बैकग्राउंड वाले सार्वजनिक, निजी या विदेशी बैंकों/वित्तीय संस्थानों में कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव.

क्रेडिट एनालिस्ट –वित्त विशेषज्ञता या सीए / सीएमए / सीएस / सीएफए के साथ स्नातकोत्तर डिग्री न्यूनतम 5 साल का बैंकिंग अनुभव, सार्वजनिक / निजी / विदेशी बैंकों / वित्तीय संस्थानों में बड़े / मध्यम कॉर्पोरेट क्रेडिट में फाइनांशियल इंस्ट्रक्शन 4 साल एक्सपोजर के साथ.

Bank of Baroda SO Recruitment 2022: वेतन डिटेल

एमएमजीएस 2: रु. 48170 x 1740 (1) – 49910 x 1990 (10) – 69180

एमएमजीएस 3: रु. 63840 x 1990 (5) – 73790 x 2220 (2) – 78230

एसएमजी/एस-4: रु. 76010 x 2220 (4) – 84890 x 2500 (2) – 89890

Bank of Baroda SO Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

समूह चर्चा (जीडी), व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई), साइकोमेट्रिक टेस्ट या किसी अन्य प्रकार की परीक्षा/मूल्यांकन पद्धति के आधार पर सेलेक्शन संभव है.

Bank of Baroda SO Recruitment 2022: आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट (www.bankofbaroda.co.in) पर जाएं.

  • यहां ‘करियर’ और ‘करंट अपॉर्चुनिटीज’ पर क्लिक करें.

  • ‘कॉर्पोरेट और संस्थागत ऋण विभाग के लिए विशेषज्ञ अधिकारियों की नियमित भर्ती’ (‘Regular Recruitment of Specialist Officers for Corporate & Institutional Credit Dept.’) के तहत ‘Apply Online’ चुनें..

  • पद के लिए रजिस्ट्रेशन करें और मांगी गई जरूरी जानकारी प्रदान करें.

  • फीस का भुगतान करें.

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए आवेदन करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक…Bank of Baroda SO Recruitment 2022

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Also Read: RSMSSB PTI Recruitment 2022: फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 5546 पोस्ट के लिए करें आवेदन, डिटेल जानें
Bank of Baroda Jobs 2022 Application Fee: आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) / महिला – 100 / –

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 600/- रुपये

Next Article

Exit mobile version