16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Of India Recruitment:696 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 मई तक, Bankofindia.co.inपर आवेदन करें

Bank of India Recruitment: बैंक ऑफ इंडिया के 696 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें.

Bank of India Recruitment: बैक ऑफ इंडिया की ओर से जारी 696 पदों की रिक्तियों के लिए आवदेन प्रक्रिया 10 मई यानी कल समाप्त हो जाएगी. बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस भर्ती अभियान के तहत 594 रिक्तियां नियमित आधार पर हैं और 102 रिक्तियां अनुबंध के आधार पर हैं. इच्छुक उम्मीदवार Bankofindia.co.in विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. पूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें.

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल

योग्यता, वेतनमान और आवेदन प्रक्रिया डिटेल

नियमित आधार पर उपलब्ध पद: 594

अर्थशास्त्री: 02 पद

सांख्यिकीविद्: 02 पद

रिस्क मैनेजर: 02 पद

क्रेडिट एनालिस्ट: 53 पद

क्रेडिट ऑफिसर: 484 पद

टेक मूल्यांकन: 09 पद

आईटी ऑफिसर – डाटा सेंटर: 42 पद

अनुबंध के आधार पर उपलब्ध पद: 102

मैनेजर आईटी: 21 पद

सीनियर मैनेजर आईटी: 23 पद

मैनेजर आईटी (डेटा सेंटर): 06 पद

सीनियर मैनेजर आईटी (डेटा सेंटर): 06 पद

सीनियर मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी): 05 पद

सीनियर मैनेजर (नेटवर्क रूटिंग और स्विचिंग स्पेशलिस्ट): 10 पद

मैनेजर (एंड पॉइंट सिक्योरिटी): 3 पद

मैनेजर (डेटा सेंटर) – सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर सोलारिस/यूनिक्स: 06 पद

मैनेजर (डेटा सेंटर) – सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर विंडोज़: 03 पद

मैनेजर (डेटा सेंटर) – क्लाउड वर्चुअलाइजेशन: 03 पद

मैनेजर (डेटा सेंटर) – स्टोरेज और बैकअप टेक्नोलॉजी: 03 पद

मैनेजर (डेटा सेंटर – एसडीएन-सिस्को एसीआई पर नेटवर्क वर्चुअलाइजेशन): 04 पद

मैनेजर (डेटाबेस विशेषज्ञ): 05 पद

मैनेजर (टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट): 02 पद

मैनेजर (एप्लीकेशन आर्किटेक्ट): 02 पद

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती आवेदन शुल्क

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती आवेदन शुल्क: सामान्य और अन्य श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है, और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये हैं.

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती चयन प्रक्रिया

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती चयन प्रक्रिया: चयन ऑनलाइन परीक्षा और / या जीडी और / या व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से होगा, जो आवेदकों / योग्य उम्मीदवारों की संख्या पर निर्भर करता है.

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले बीओआई की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं.

  • होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.

  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “नियमित और अनुबंध के आधार पर स्केल IV तक विभिन्न धाराओं में अधिकारियों की भर्ती-परियोजना संख्या 2021-22/3 नोटिस दिनांक 01.12.2021″ (Recruitment of Officers in various streams upto Scale IV on regular and contract basis -Project No. 2021-22/3 Notice dated 01.12.2021”)

  • स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा.

  • अप्लाई टैब पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

  • इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड और अन्य डिटेल देख सकते हैं.

Also Read: CGBSE 10th, 12th Result 2022: जल्द जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10, 12वीं रिजल्ट, टॉपर्स को मिलेगा ये तोहफा
परीक्षा केंद्र (Examination Centre)

परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिमला और तिरुवनंतपुरम में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें