इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के 6432 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर बहाली के लिए आईबीपीएस द्वारा कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस परीक्षा (सीआरपी पीओ/एमटी-XII) का आयोजन किया जायेगा. आप अगर देश के प्रतिष्ठित बैंक में पीओ बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो निर्धारित तिथि से पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन कर अपनी मंजिल की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.
बैंक रिक्तियां
बैंक ऑफ इंडिया 535
केनरा बैंक 2500
पंजाब नेशनल बैंक 500
पंजाब एंड सिंध बैंक 253
यूको बैंक 550
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 2094
आवेदन के लिए योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी डिसिप्लीन में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा आईबीपीएस सीआरपी पीओ/ एमटी-XII परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 1 अगस्त, 2022 के आधार पर 20-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
तीन चरणों में होगी परीक्षा
आईबीपीएस सीआरपी पीओ/ एमटी-XII परीक्षा को तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य व इंटरव्यू में बांटा गया है. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जायेगा. यह परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज के 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी के 35 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को एक घंटे का समय दिया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा में शामिल होना हाेगा.
मुख्य परीक्षा 200 अंक की हाेगी. इस परीक्षा में रीजनिंग एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूूड के 45 प्रश्न, जनरल/ इकोनॉमी और बैंकिंग अवेयरनेस के 40 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज के 35 प्रश्न, डेटा एनालिसिस एवं इंटरप्रिटेशन के 35 प्रश्न पूछे जायेंगे. साथ ही 25 अंकों के दो प्रश्न लेखन और निबंध से संबंधित होंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे, 30 मिनट का समय दिया जायेगा.
प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवारों को प्राप्त स्कोर के आधार पर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा. प्रारंभिक व मुख्य दोनों ही परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, अत: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 यानी 0.25 अंक काट लिये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
आईबीपीएस सीआरपी पीओ/एमटी-XII परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 22 अगस्त, 2022.
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed-Advt.-CRP-PO-XII.pdf