Banking sector : नैनीताल बैंक लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

नैनीताल बैंक लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीओ, आईटी ऑफिसर, मैनेजर आईटी और सीए की भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है.

By Vishnu Kumar | August 20, 2024 6:31 PM
an image

नैनीताल बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है.

नैनीताल बैंक लिमिटेड

बैंकिग में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि नैनीताल बैंक लिमिटेड की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू कर दी गई है. वे उम्मीदवार जो प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीओ, आईटी ऑफिसर, मैनेजर आईटी और सीए की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है.

पदानुसार, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • प्रोबेशनरी ऑफिसर – ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन का डिग्री, साथ ही आवेदक का उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होने चाहिए.
  • आईटी अधिकारी – कंप्यूटर विज्ञान/ साइबर सुरक्षा/ संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए.
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट – एफसीए/ आईसीएसीआई/ एसीए में 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है. साथ ही आवेदक का उम्र 25 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होने चाहिए.
  • प्रबंधक अधिकारी – कंप्यूटर विज्ञान और आईटी से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में पास होना चाहिए. साथ ही २ सालों का अनुभव भी होना चाहिए. इस भर्ती के लिए आवेदक का उम्र 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होने चाहिए.

पदानुसार भर्ती संख्या

पोस्ट नामसंख्या
प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ ग्रेड 2 20
प्रबंधक अधिकारी 02
आईटी अधिकारी 02
चार्टर्ड अकाउंटेंट 01

अप्लाई कैसे करें –

  • 1. सबसे पहले the Nainital bank limited के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  • 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

also read- UPSC में सचिव उपसचिव और निदेशक के लिए वैकेंसी जारी

also read- Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

Exit mobile version