BARC Recruitment 2023: डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने टेक्निकल ऑफिसर/सी, साइंटिफिक असिस्टेंट/बी, टेक्नीशियन/बी और स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आगे पढ़ें वैकेंसी, योग्यता, आवेदन शुल्क समेत डिटेल्स.
यह भर्ती अभियान 4374 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 212 रिक्तियां सीधी भर्ती के माध्यम से भरी जाएंगी और 4162 रिक्तियां प्रशिक्षण योजना (वैतनिक प्रशिक्षु) के तहत भरी जाएंगी.
तकनीकी अधिकारी/सी के पद के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, वैज्ञानिक सहायक/बी के पद के लिए 150 रुपये और तकनीशियन/बी के पद के लिए 100 रुपये है.
स्टाइपेंडरी ट्रेनी श्रेणी I के लिए आवेदन मूल्य 150 रुपये है, जबकि श्रेणी II के लिए शुल्क 100 रुपये है.
-
आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाएं.
-
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
-
इसके बाद रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
-
अप्लीकेशन फॉर्म भरें.
-
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
-
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.
Also Read: ICAI CA जून 2023 फाउंडेशन परीक्षा का मॉक टेस्ट आज से शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल
BARC Recruitment 2023 आवेदन करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक