Bareilly News: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एंट्रेस की लास्ट डेट बढ़ाई, 27 अक्टूबर तक लेट फाइन से राहत
रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में जारी की परास्नातक प्रवेश नियमावली की तिथियों में बदलाव किया है. संशोधित प्रवेश कार्यक्रम के तहत अब 27 अक्टूबर तक विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए कोई विलंब शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि, इसके बाद प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विलंब शुल्क जमा करना होगा.
Bareilly News: रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में जारी प्रवेश की तारीखों में एक बार फिर बदलाव किया है. संशोधित प्रवेश कार्यक्रम के तहत अब 27 अक्तूबर तक विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए कोई विलंब शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि, इसके बाद प्रवेश लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को विलंब शुल्क जमा करने पड़ेगा.
Also Read: Bareilly News: होटल के कमरे से छात्र का शव बरामद, नैनीताल ट्रिप पर निकला था मृतक
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बरेली कॉलेज में परास्नातक प्रवेश के लिए 15 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई थी. बरेली कॉलेज प्रशासन ने 13 अक्टूबर से लगातार 7 दिन के अवकाश का नोटिस जारी कर दिया. जिसके चलते विश्वविद्यालय की ओर से जारी परास्नातक प्रवेश नियम के तहत 15 अक्टूबर तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सामान्य शुल्क और 16 अक्टूबर से विलंब शुल्क के साथ प्रवेश का आदेश था.
लिहाजा 12 अक्टूबर को बरेली कॉलेज के प्राचार्य और प्रवेश समिति ने अवकाश होने के बाद भी 15 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए कार्यालय खोलने का निर्णय लिया. लेकिन कॉलेज के कर्मचारियों ने आपत्ति जताई. कर्मचारियों और छात्रों के विरोध को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय से तिथि संशोधन करने की मांग की. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई तिथि जारी की है.
कर्मचारियों से पहले दो बार रूटा पदाधिकारियों ने भी कुलपति से छात्रहित में तिथि संशोधन की मांग की थी. विश्वविद्यालय से जारी नए आदेश के तहत महाविद्यालयों में तिथि संशोधित के साथ 27 अक्टूबर तक बगैर विलंब शुल्क प्रवेश होंगे. इसके बाद विलंब शुल्क लिया जाएगा. विलंब शुल्क की राशि छह सौ रुपये रखी गई है.
कुलसचिव की ओर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का फरमान जारी कर दिया गया है. बरेली कॉलेज रामनवमी, दशहरा और रविवार की छुट्टी के चलते 17 अक्टूबर तक बंद रहेगा. इस दौरान प्रवेश प्रक्रिया भी बंद कर दी गई है. मगर, 17 अक्टूबर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर 27 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी.
Also Read: Bareilly News: बरेली में डेंगू के मिले 12 नए मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 172
बरेली कॉलेज समेत रोहिलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में 50,000 सीटें अभी खाली हैं. इसीलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालयों और छात्र संगठनों के अनुरोध पर प्रवेश का आखिरी मौका दिया है. इसके बाद परास्नातक में प्रवेश के लिए विलंब शुल्क देना होगा.
(इनपुट: मो. साजिद, बरेली)