BECIL recruitment : कांट्रेक्ट के आधार पर भरे जानेवाले नर्सिंग ऑफिसर के 100 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

नर्सिंग में बीएससी करनेवाले युवाओं को बीईसीआईएल एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर की नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. जानें आप कैसे कर सकते हैं आवेदन...

By Prachi Khare | September 4, 2024 4:22 PM

BECIL recruitment : बीईसीआईएल ने सीएपीएफआईएमएस कार्यालय, मैदान गढ़ी, एम्स, नयी दिल्ली में कांट्रेक्ट के आधार पर नर्सिंग ऑफिसर के 100 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.  

कुल पद 100 

नर्सिंग ऑफिसर 
सामान्य 51
अन्य पिछड़ा वर्ग 27
अनुसूचित जाति 15
अनुसूचित जनजाति 7

आवश्यक योग्यता

भारतीय नर्सिंग परिषद/ राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/ बीएससी नर्सिंग की डिग्री या बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त करनेवाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक का राज्य/ भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और दाई के रूप में पंजीकरण होना चाहिए या भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/ राज्य नर्सिंग परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदन करनेवाले उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. 

इसे भी पढ़ें : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची दे रहा अप्रेंटिस के 1180 पदों पर आवेदन का मौका

आयु सीमा 

आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. 

वेतनमान 

चयनित उम्मीदवारों को 28000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान के रूप में प्रदान किये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.  

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवार का एम्स, नयी दिल्ली द्वारा आयोजित एनओआरसीईटी-6 में उत्तीर्ण होना चाहिए. आवश्यक योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट सूची एनओआरसीईटी-6 में रैंक के आधार पर तैयार की जायेगी.   

ऐसे करें आवेदन 

उपरोक्त पद के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में स्वीकार किये जायेंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में संलग्न सीलबंद लिफाफे में शैक्षणिक योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्रों की प्रतियां के साथ आवेदन जमा करना होगा. आवेदन को स्पीड पोस्ट के माध्यम से निम्न पते पर भेजें. 
पता : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल), बीईसीआईएल भवन, सी-56/ए-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (यूपी). 
अंतिम तिथि : 17 सितंबर, 2024. 
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.becil.com/Vacancies

Next Article

Exit mobile version