15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPU में 15 से होगी बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा, मास्क और ग्लब्स पहन कर देनी होगी परीक्षा, शेड्यूल जारी

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय (जेपीयू) ने बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) के प्रथम वर्ष की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा 15 अक्तूबर से शुरू होगी. परीक्षा के लिए इस बार सिर्फ छपरा में सेंटर बनाये गये हैं. गोपालगंज, सीवान व छपरा के बीएड कॉलेजों के छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने परीक्षा की तैयारी पूरी होने की जानकारी देते हुए बताया कि बीएड सत्र (2019-21) के परीक्षार्थियों की प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक होगी. इसके पहले तीन जुलाई से यह परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी.

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय (जेपीयू) ने बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) के प्रथम वर्ष की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा 15 अक्तूबर से शुरू होगी. परीक्षा के लिए इस बार सिर्फ छपरा में सेंटर बनाये गये हैं. गोपालगंज, सीवान व छपरा के बीएड कॉलेजों के छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने परीक्षा की तैयारी पूरी होने की जानकारी देते हुए बताया कि बीएड सत्र (2019-21) के परीक्षार्थियों की प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक होगी. इसके पहले तीन जुलाई से यह परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी.

परीक्षा के लिए इस बार गोपालगंज, सीवान व छपरा के परीक्षार्थियों के लिए कुल दो केंद्र बनाये गये हैं. मास्क और ग्लब्स पहनकर सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी होगी. छपरा के राजेंद्र कॉलेज के परीक्षा हॉल में सीवान और गोपालगंज के परीक्षार्थी एग्जाम देंगे, जबकि छपरा के सभी बीएड कॉलेज के परीक्षार्थियों के लिए जगदम कॉलेज छपरा को सेंटर बनाया गया है. परीक्षा को लेकर प्रवेशपत्र जल्द ही जारी किया जायेगा. विश्वविद्यालय ने परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर नहीं जाने की हिदायत दी है. शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.

बीएड प्रथम ईयर का शेड्यूल

दिनांक : पेपर : विषय

15 अक्तूबर : कोर्स-1 : चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप

16 अक्तूबर : कोर्स-2 : कांटेंपरोरी इंडिया एंड एजुकेशन

17 अक्तूबर : कोर्स-3 : लर्निंग एंड टीचिंग

19 अक्तूबर : कोर्स-4 : लैंग्वेज एक्रॉस द कैरीकुलम

20 अक्तूबर : कोर्स-5 : अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन एंड सब्जेक्ट

21 अक्तूबर : कोर्स-6 : जेंडर, स्कूल एंड सोसायटी

22 अक्तूबर : कोर्स-7 : पेडागोजी ऑफ ए स्कूल एंड सोसायटी

परीक्षा का समय

11.00 बजे से 2.00 बजे तक

13 और 14 को इपीसी एग्जाम

विश्वविद्यालय ने इपीसी एग्जाम के लिए भी तिथि निर्धारित कर दी है. इपीसी और प्रैक्टिकल एग्जाम बीएड कॉलेज में ही लिया जायेगा. एग्जाम के लिए ऑब्जर्वर की टीम भेजी जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से इपीसी एग्जाम 13 और 14 अक्तूबर को निर्धारित किया गया है.

जेपीयू के इन कॉलेजों के स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

  • महारानी पूनम साही बीएड कॉलेज हथुआ

  • एसआर ट्रेनिंग कॉलेज मीरगंज, गोपालगंज

  • बैकुंठ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अलमोरी, सिवान

  • शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, सिवान

  • गोरख सिंह कॉलेज, महाराजगंज, सिवान

  • एवाईटी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गुठनी, सिवान

  • प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन तेफन, सिवान

  • राजेंद्र किशोर बीएड कॉलेज भगवानपुर,

  • आचार्य द्रोण इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग भगवानपुर

  • श्याम साई इंस्टिट्यूट आफ एजुकेशन मैरवा

  • सोलंकी बीएड कॉलेज, छपरा

  • रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेंनिग इंस्टिट्यूट, एकमा

  • प्रकाश बीएड कॉलेज, चेतन छपरा, बनियापुर

  • वासुदेव सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज, मशरक

  • मथुरा सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, छपरा

गोपालगंज में सिर्फ दो बीएड कॉलेज

जयप्रकाश विश्वविद्यालय का जिले में सिर्फ दो बीएड कॉलेज है. महारानी पूनम शाही बीएड कॉलेज हथुआ तथा बीएड कॉलेज मीरगंज विश्वविद्यालय से संचालित है. सीवान में सबसे अधिक नौ बीएड कॉलेज हैं, जबकि छपरा में चार बीएड कॉलेजों हैं, जिनके छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे.

क्या कहते हैं परीक्षा नियंत्रक

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा है कि बीएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए छपरा में कुल दो सेंटर बनाये गये हैं. दोनों केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी. परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, मोबाईल लेकर आने पर प्रतिबंध रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें