24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET का आंसर की आने से पहले जान लें, इन कॉलेजों में कट ऑफ कितना हो सकता है

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम में एनटीए ने लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए 379 स्थानों पर हाइब्रिड मोड में 15 मई से 24 मई तक आयोजित की गई थी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम 2024 का फाइनल आंसर की जल्द जारी करने की उम्मीद की रही है. हालाकि cuet ने अभी तक कोई तारीख का ऐलान नहीं की है.

विस्तार में

वे उम्मीदवार जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET) में शामिल हुए थे, उन उम्मीदवारों के लिए एक नया अपडेट है, cuet ने अभी तक फाइनल आंसर की जारी करने की कोई तिथि का ऐलान नहीं किया है, हालांकि जल्द ही आंसर की जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है. एनटीए ने 7 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी की जारी की थी और कहा कि अगर कोई शिकायत पाई जाती है तो ऐसे में परीक्षा को फिर से आयोजित किया जा सकता है. परीक्षा देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं. इस बार के एग्जाम में एनटीए ने लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए 379 स्थानों पर हाइब्रिड मोड में 15 मई से 24 मई तक आयोजित की गई थी.

ALSO READ – Online Education: दुनिया में ऑनलाइन एजुकेशन के लिए हैं ये टॉप यूनिवर्सिटी, लिस्ट में भारतीय नाम भी शामिल

दिल्ली यूनिवर्सिटी का अपेक्षित कट ऑफ

ऐसे में छात्रों को यह जानना जरुरी है की आखीर दिल्ली यूनिवर्सिटी में कट ऑफ कितना जा सकता है, जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया में बीए अंग्रेजी के लिए 65-80 के बीच कट ऑफ जा सकती है, वहीं बीएचयू में 170 के पार भी हो सकती है. जामिया और बीएचयू में अर्थशास्त्र के लिए कट ऑफ 70 से 80 के बीच हो सकती है.

लेडी श्री राम कॉलेज

बीएससी- 92-94

बीए – 96-98

बीएससी (ऑनर्स ) – 98-100

बीकॉम – 99-100

हिंदू कॉलेज

  • बीए- 99 +
  • बीए (ऑनर्स) – 96-98
  • बी.एससी (ऑनर्स)- 97-98
  • बीकॉम- 99-100
  • बीए (ऑनर्स) 95-98

हंसराज कॉलेज

  • बीए- 98 +
  • बीए (ऑनर्स) – 96-98
  • बी.एससी (ऑनर्स)- 95-98
  • बीकॉम- 99-100
  • बीए (ऑनर्स) 96-98

रिजल्ट में देरी क्यों

यह एग्जाम भारत के प्रसिद्ध कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें एनटीए ने 4 जून को नीट यूजी का परिणाम घोषित किया था. घोषित करने के बाद एनटीए अनेकों विवाद में घिर गया था. ऐसे में एनटीए दोबारा किसी भी तरह की गलती करने से बचना चाहता है, जिसके लिए डांच की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक चल रही है, जिस कारण से नतीजे तैयार करने में समय लग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें