BHU Recruitment : बनारस हिन्दू विश्वविधालय शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी

बनारस हिन्दू विश्वविधालय की ओर से प्रिंसिपल , पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी कि गई है. आवेदन करने की तिथि 12 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी, हालांकि अब आवेदन करने की आखिरी तिथि को आगे बढ़ा कर 19 जुलाई तक कर दिया गया है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई शाम 05 बजे तक है.

By Vishnu Kumar | July 16, 2024 5:07 PM

बनारस हिन्दू विश्वविधालय में सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल, सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल और श्री रणवीर संस्कृत विधालय में प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है.

विस्तार में

बनारस हिन्दू विश्वविधालय की ओर से बॉयज और गर्ल्स स्कूल वहीं रणवीर विधालय में प्रिंसिपल , पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी कि गई है, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि 12 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी, हालांकि अब आवेदन करने की आखिरी तिथि को आगे बढ़ा कर 19 जुलाई तक कर दिया गया है, ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाये थे वो अब संबंधित वेबसाइट के माध्यम से 19 जुलाई से पहले अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई शाम 05 बजे तक है.

read also – PhD Courses: पीएचडी करना चाहते हैं तो जानें क्या होती है इसके लिए योग्यता और फीस

BHU Recruitment : पात्रता मापदंड

योग्यता – पीजीटी में भर्ती के लिए आवेदक को संबंधित विषय में पीजी व बीएड होना चाहिए. वहीं टीजीटी के लिए संबंधित विषय के साथ स्नातक , बीएड व सीटीईटी, और पीआटी के लिए आवेदक को डीएलएड या बीएलएड और सीटीईटी होना चाहिए.

टीजीटी म्यूजिक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित विषय में 50 फिसदी के साथ डिग्री होना चाहिए, और टीजीटी फिजिकल एजुकेशन के लिए बीपीएड 50 फिसदी के साथ डिग्री होना चाहिए.

आयु सीमा –

  • पीजीटी – 40 वर्ष
  • टीजीटी- 35 वर्ष
  • पीआरटी- 30 वर्ष

BHU Recruitment : आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरने के बाद ही अंतिम में भुगतान शुल्क को जमा करें. इन पदों पर आवेदन के लिए ग्रुप ए के उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस जमा करना होगा, वहीं ग्रुप बी के लिए 500 और एसटी, एससी , दिव्यांग व महिलाओं को कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा.

BHU Recruitment : भर्ती विवरण

पद संख्या
पीजीटी1
हिंदी1
इंग्लिश1
मैथ्स1
इको1
साइकोलॉजी1
हिस्ट्री1
दर्शन1
फिजिकल एजुकेशन1
फिजिक्स1
टीजीटी
इंग्लिश1
मैथ्स4
उर्दू1
संस्कृत1
सोशल स्टडीज5
साइंस3
हिंदी1
होम साइंस1
व्याकरण1
ज्योतिष1
साहित्य1
वेद1
दर्शन1
म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल1
म्यूजिक वोकल 1
फिजिकल एजुकेशन2
एग्रीकल्चर1

Next Article

Exit mobile version