-
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
-
सीबीएसई ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
-
समस्या के लिए ई-मेल का बी कर सकते हैं इस्तेमाल
CBSE Board Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नेबर पर कोई भी स्कूल किसी भी समय रिजल्ट संबंधी समस्या के लिए संपर्क कर सकता है. गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से मूल्यांकन का पैटर्न जारी होने के बाद स्कूल रिजल्ट प्रकाशित करने में लगा है. इसके लिए विभिन्न स्कूलों में मूल्यांकन कार्य चल रहा है.
सीबीएसई की ओर से जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं वो हैं, 9311 226587, 9311 226588, 9311 226589, 9311 226590. इन नंबरों पर कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए टैबुलेशन पॉलिसी से संबंधित किसी भी समस्या के लिए फोन किया जा सकेगा.
इसके अलावा तकनीकि समस्याओं के लिए भी 9311-226591 नंबर जारी किया गया है. इस बारे में सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज का कहना है कि, यदि स्कूलों को नंबरों में किसी तरह की समस्या हो तो इन नंबरों से संपर्क किया जा सकता है.
इसके अलावा सीबीएसई की ओर से ई-मेल भी जारी किया गया है. सीबीएसई ने कहा है कि स्कूल कोई समस्या होने पर ई-मेल करे. सीबीएसई ने कक्षा 10 के लिए class-10-result@cbseshiksha.in और कक्षा 12 के रिजल्ट के लिए class-12-result@cbseshiksha.in जारी किया है.
वहीं, सीबीएसई ने ई-मेल को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया है. जिसमें बोर्ड ने कहा है कि मेल छोटा औऱ स्पष्ट हो, स्कूल नंबर, स्कूल का नाम और शहर जरूर मेंशन हो. क्या समस्या हो रही है इसको आसान शब्दों में लिखे, ताकी किसी को समझने में परेशानी न हो.
गौरतलब है कि सीबीएई की ओऱ से 30-30-40 के अनुसार रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि 31 जुलाई तक बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगी.
Posted by: Pritish Sahay