22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board DElEd Result: बिहार बोर्ड डीएलएड 2018-20 और 2019-21 का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Bihar Board DElEd Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2018-20 के सेकेंड इयर का परीक्षाफल जारी कर दिया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड (फेस-टू-फेस) के दोनों सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

Bihar Board DElEd Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2018-20 के सेकेंड इयर का परीक्षाफल जारी कर दिया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड (फेस-टू-फेस) के दोनों सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

रिजल्ट गुरुवार से http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा दो दिसंबर से आठ दिसंबर 2020 तक हुई थी. वहीं, डीएलएड सत्र 2018-20 की परीक्षा 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित हुई थी.

ऐसे देखें रिजल्ट

वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा. इसमें रोल नंबर, रोल कोड डाल कर परीक्षाफल देख सकते हैं. ज्ञात हो कि फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 30 हजार 992 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

डीएलएड नहीं करने वाले शिक्षकों को नौकरी से हटाये जाने पर लगी रोक

पटना हाइकोर्ट ने उन शिक्षकों को हटाये जाने पर रोक लगा दी है, जिन्होंने 30 मार्च, 2019 तक डिप्लोमा इन एजुकेशन नहीं किया था. न्यायाधीश अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ ने यशवंत कुमार सहित 11 याचिकाकर्ताओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. ये वे शिक्षक हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा पास करने के बाद 50% से कम अंक लाये थे.

अधिवक्ता माधव राज ने अदालत को बताया कि प्राथमिक निदेशक ने 22 अक्तूबर, 2019 को एक पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया था कि जो 30 मार्च, 2019 तक डीएलएड नहीं किया है और 50% से कम मार्क्स लाया है, उसे हटाने की कार्रवाई की जाये. इस हिसाब से उनकी न केवल नौकरी जा रही थी, बल्कि वेतन को भी वापस करना पड़ रहा था .

Also Read: BSEB Exam : बिहार में अब मैट्रिक की तरह नौवीं की होगी बोर्ड परीक्षा, Bihar Board ने जारी किया शेड्यूल

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें