12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board Inter Exam 2024 फरवरी में आयोजित होने की संभावना, इस साल नहीं होगा गृह परीक्षा केंद्र

Bihar Board Inter Exam 2024: इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. इसको लेकर सभी जिला पदाधिकारियों को सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा

Bihar Board Inter Exam 2024: इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. इसको लेकर सभी जिला पदाधिकारियों को सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा. केंद्र का चयन कर हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी समिति को पांच नवंबर तक भेजना होगा. इसके लिए इमेल आइडी दी गयी है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि आवश्यकतानुसार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण उनकी क्षमता के अनुसार करते हुए उनके साथ महाविद्यालयों व प्लस टू विद्यालयों को संबद्ध करने तथा केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति का कार्य कर लिया जाना है.

परीक्षा केंद्र का चयन, कदाचार रहित व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन की प्रक्रिया का सबसे पहला और महत्वपूर्ण चरण है. सभी आवश्यक आधारभूत संरचना चहारदीवारी, गेट, पर्याप्त कमरे, बेंच डेस्क आदि सुविधायुक्त शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर गठित केंद्र चयन समिति की बैठक कर केंद्रों का निर्धारण करना है. इसमें जिला पदाधिकारी केंद्र चयन समिति के अध्यक्ष होंगे, पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी व जिला के माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सदस्य के रूप में होंगे. वहीं, सदस्य सचिव सह संयोजक जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे.

गृह परीक्षा केंद्र नहीं बनेगा

आनंद किशोर ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में गृह परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा. परीक्षा केंद्र उनके गृह अनुमंडल के तहत किसी दूसरे मान्यताप्राप्त प्लस टू विद्यालय व महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र में रखा जायेगा, जहां पहले कदाचार बरते जाने की बात पूर्व में सामने आयी थी और भविष्य में थोड़ी भी कदाचार होने की संभावना हो, इस प्रकार के परीक्षा केंद्र को यदि परीक्षा केंद्र बनाया जाता है, तो इसमें अतिरिक्त पुलिस बल आदि की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही ऐसे परीक्षा केंद्र में उसी संस्थान के प्रधान को केंद्राधीक्षक नियुक्त नहीं करके किसी दूसरे शिक्षण संस्थान के प्रधान को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया जायेगा. कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र के लिए सीबीएसइ व आइसीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों का भी चयन किया गया है, लेकिन इन बोर्ड के परीक्षा होने से कई बार सेंटर बदला गया है. इसके कारण यह सुनिश्चित होना होगा कि वहां कोई सेंटर तो नहीं है. परीक्षा के समय इसमें परिवर्तन नहीं हो.

मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म अब 28 तक भरे जायेंगे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 28 अक्तूबर तक बढ़ा दी है. पहले अंतिम तिथि 18 अक्तूबर तक निर्धारित थी, जिसे छात्रों के हित में बढ़ा दी गयी है. वहीं, इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म 27 अक्तूबर तक भर सकते हैं. परीक्षा समिति ने कहा है कि कई वर्षों से कुछ विद्यार्थियों का पंजीयन, परीक्षा फॉर्म भरने के बाद निर्धारित शुल्क विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जमा नहीं किया गया, जो चिंताजनक है. इस कारण विद्यार्थियों का रिजल्ट अधिक दिनों तक लंबित रहता है. इसलिए इस वर्ष यह प्रावधान किया गया है कि जितने विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सर्वप्रथम जमाकिया जायेगा, उसके बाद ही परीक्षा फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे.

Also Read: Haryana Board Exams 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए 24 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
Also Read: CBSE Board Exams 2024 Date Sheet: सीबीएसई कक्षा 10वीं,12वीं डेटशीट को लेकर हो सकता है बड़ा बदलाव, देखें Update
Also Read: UPSSSC PET 2023 Admit Card: आज जारी होगा एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट करें डाउनलोड
Also Read: Sarkari Job 2023 LIVE: रेलवे, बैंकिग समेत पुलिस के लिए इतने पद खाली, जानें आवेदन की तिथि और डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें